Page Loader
गूगल मैप्स में जोड़ रही जेनरेटिव AI फीचर, यात्रा करना होगा और आसान
गूगल मैप्स में जेनरेटिव AI फीचर जोड़ रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल मैप्स में जोड़ रही जेनरेटिव AI फीचर, यात्रा करना होगा और आसान

Feb 02, 2024
01:43 pm

क्या है खबर?

गूगल तेजी से अपने अलग-अलग उत्पादों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़ रही है। कंपनी ने अब गूगल मैप में AI को जोड़ने का काम शुरू किया है। यह फीचर वर्तमान में शुरुआती चरण में है और कुछ क्षेत्रों में चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी आने वाले हफ्तों में फीचर को धीरे-धीरे अन्य यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू करेगी। इस फीचर की मदद से यूजर्स गूगल मैप का और बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेंगे।

फीचर

कैसे काम करता है AI फीचर?

गूगल मैप में मिलने वाला AI फीचर यूजर्स को अपने गृहनगर में नए जगहों को ढूंढने के लिए या देश में किसी भी हिस्से में यात्रा करते समय स्थानीय भाषा का उपयोग करके ऐप से बात करने की अनुमति देता है। कंपनी के लैंग्वेज मॉडल अपने लोकल गाइड प्रोग्राम के हिस्से के रूप में सदस्यों से प्रदान की गई जानकारियों के साथ-साथ 25 करोड़ से अधिक स्थानों के बारे में जानकारी का विश्लेषण करेंगे।

फीचर

कंपनी ने क्रोम में जोड़ा AI फीचर

इस AI फीचर की मदद से यूजर्स मौसम खराब होने की स्थिति में किसी जगह पर पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ते को ढूंढ सकेंगे। इसके अतिरिक्त, यह फीचर यूजर्स को उनके पसंद के आधार पर पहले से बेहतर होटल और रेस्टोरेंट के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में क्रोम ब्राउजर में जेनरेटिव AI फीचर्स जोड़े हैं और अपने AI-संचालित नोट-टेकिंग ऐप को अमेरिका में सभी के लिए उपलब्ध कराया है।