Page Loader
AI वॉइस स्कैम का आप हो सकते हैं शिकार, जानें कैसे पहचाने नकली आवाज 
किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

AI वॉइस स्कैम का आप हो सकते हैं शिकार, जानें कैसे पहचाने नकली आवाज 

Jan 07, 2024
04:53 pm

क्या है खबर?

देश में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जालसाज इन दिनों ठगी करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रहे हैं। AI की मदद से जालसाज लोगों के दोस्त या परिवार के सदस्य के आवाज का नकल करके कॉल करते हैं और किसी आपात स्थिति का हवाला देकर तत्काल पैसे की मांग करते हैं। ऐसे में कई लोग जल्दबाजी में पैसा भेज देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।

पहचान

AI वॉइस की कैसे करें पहचान? 

AI वॉइस की पहचान करने के लिए कॉल आने पर जालसाज के शब्दों और उच्चारण पर ध्यान दें और विचार करें कि वह जिसकी नकल कर रहा क्या उनकी आवाज से मिल रहा है। कॉल पर अलग-अलग मुद्दों के बारे में पूछे और अपने जानने वाले व्यक्ति से जुड़े कुछ व्यक्तिगत सवाल करें, जिसका जालसाज उत्तर नहीं दे पाएगा। ऐसे कॉल पर जालसाज ज्यादातर आपात स्थिति का हवाला देकर हड़बड़ी भरा माहौल बनाने का प्रयास करते हैं।

बचाव

AI वॉइस स्कैम से कैसे बचें?

जालसाज लोगों के दोस्त या रिश्तेदार जैसी वॉइस जनरेट करके उनसे संपर्क करते हैं और आपात स्थिति का हवाला देकर पैसे की मांग करते हैं। ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और अपने उस रिश्तेदार के किसी अन्य करीबी के पास फोन करके संपर्क। कॉल आने पर जितना हो सके, लंबे समय तक बात करने की कोशिश करें और दूसरे रिश्तेदारों के बारे में पूछें। किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें।