मेटा क्वेस्ट हेडसेट में भी मिला ऐपल विजन प्रो का स्थानिक वीडियो फीचर
ऐपल ने विजन प्रो हेडसेट के स्थानिक वीडियो कैप्चर और प्लेबैक फीचर को सबसे खास फीचर्स में से एक बताया है। हालांकि, ऐपल विजन प्रो अकेला ऐसा डिवाइस नहीं होगा जो स्टीरियोस्कोपिक वीडियो को प्ले कर सकता है। मेटा के क्वेस्ट वर्चुअल रियलिटी हेडसेट्स भी स्थानिक वीडियो प्लेबैक फीचर के साथ आ रहे हैं। बता दें कि ऐपल आज (2 फरवरी) से अपने विजन प्रो हेडसेट की बिक्री शुरू कर रही है।
कैसे कर सकेंगे इसका उपयोग?
ऐपल विजन प्रो के लिए यूजर्स अपने आईफोन से मेटा क्वेस्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से स्थानिक वीडियो अपलोड कर सकते हैं। हालांकि, वीडियो बनाने के लिए आपको आईफोन 15 प्रो या आईफोन 15 प्रो मैक्स की जरूरत पड़ेगी। एक बार वीडियो अपलोड करने के बाद आप हेडसेट पर उसे प्ले कर सभी अनमोल यादों ताजा कर पाएंगे। हेडसेट स्टोरेज को बचाने के लिए आपको वीडियो कंटेंट हार्ड ड्राइव के बजाय क्लाउड पर स्टोर करना चाहिए।
मेटा क्वेस्ट के ये यूजर्स कर सकेंगे फीचर का उपयोग
स्थानिक वीडियो कैप्चर और प्लेबैक फीचर हाल ही में जारी मेटा क्वेस्ट 3 के लिए विशेष फीचर नहीं है। आप मेटा क्वेस्ट 2 और मेटा क्वेस्ट प्रो के माध्यम से भी स्थानिक वीडियो देख पाएंगे। मेटा क्वेस्ट यूजर्स के लिए कई डेमो वीडियो उपलब्ध कराए हैं ताकि आप देख सकें कि यह फीचर क्या है। मेटा के हेडसेट यूजर्स को भी ऐसे वीडियो का उपयोग क्लाउड पर अपलोड करके ही करना बेहतर होगा, जिससे स्टोरेज बचाया जा सके।