OpenAI लेखों के लाइसेंस के लिए दर्जनों प्रकाशकों से कर रही बातचीत
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI प्रकाशकों से उनके लेखों के लाइसेंस के लिए बात कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI ने हाल ही में पोलिटिको की मूल कंपनी एक्सल स्प्रिंगर SE के साथ लाखों डॉलर में एक बहुवर्षीय लाइसेंसिंग सौदा किया है। कंपनी अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए नए कंटेंट की तलाश में है और इसके लिए वह प्रकाशकों से लाइसेंस के लिए बात कर रही है।
दर्जनों प्रकाशकों से बात कर रही कंपनी
OpenAI दर्जनों प्रकाशकों से उनके लेखों के लाइसेंस के लिए बात कर रही है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक समझौते की घोषणा की। ऐसे सौदे कंपनी के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वह अपने मॉडल बनाने के लिए अपडेट औरे सटीक डाटा की आवश्यकता को संतुलित कर रही है। हाल ही में कंपनी को कॉपीराइट उल्लंघन के मुकदमे का सामना भी करना पड़ा है।
न्यूयॉर्क टाइम्स में OpenAI पर किया मुकदमा
अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने हाल ही में OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस मुकदमे में दोनों कंपनियों पर कॉपीराइट उल्लंघन और अखबार की बौद्धिक संपदा का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप लगाया है। इस मुकदमे में दावा किया है कि OpenAI ने ChatGPT को प्रशिक्षित करने के लिए उसके प्रकाशित लाखों लेखों का उपयोग उसकी अनुमति के बिना किया है।