गूगल को टक्कर दे रही IIT-मद्रास के पूर्व छात्र की कंपनी, 4,323 करोड़ रुपये है मूल्य
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के पूर्व छात्र अरविंद श्रीनिवास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी पर्प्लेक्सिटी AI के सह-संस्थापक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और जाने-माने व्यवसायी हैं।
श्रीनिवास की AI कंपनी सर्च इंजन के क्षेत्र में टेक दिग्गज कंपनी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को भी चुनौती दे रही है।
पर्प्लेक्सिटी AI का दावा है कि उसके 1 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हो गए हैं।
इंटर्नशिप
OpenAI में इंटर्नशिप कर चुके हैं श्रीनिवास
श्रीनिवास ने OpenAI में शोध वैज्ञानिक की भूमिका संभालने से पहले डीपमाइंड, गूगल और ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में इंटर्नशिप की थी।
उन्होंने पर्प्लेक्सिटी की स्थापना पूर्व फेसबुक AI अनुसंधान वैज्ञानिक डेनिस यारात्स, डाटाब्रिक्स के सह-संस्थापक एंडी कोन्विंस्की और पूर्व क्वोरा इंजीनियर जॉनी हो के साथ स्थापना की थी।
इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने एनवीडिया और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस सहित कुछ अन्य से 7.36 करोड़ डॉलर (लगभग 611 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल की है।
कीमत
इतनी है कंपनी की कीमत
इंस्टीट्यूशनल वेंचर पार्टनर्स के नेतृत्व में फंडिंग राउंड में श्रीनिवास की स्टार्टअप का मूल्य 52 करोड़ डॉलर (लगभग 4,323 करोड़ रुपये) आंका गया है।
कंपनी ने फंडिंग से अभी तक 10 करोड़ डॉलर (लगभग 831 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
बता दें कि पर्प्लेक्सिटी प्लेटफॉर्म में एक चैटबॉट जैसा इंटरफेस है, जो यूजर्स को रोजमर्रा की भाषा का उपयोग करके प्रश्न पूछने में सक्षम बनाता है।
यह माइक्रोसॉफ्ट के समान पर्प्लेक्सिटी कोपायलट नामक एक AI अस्सिस्टेंट प्रदान करता है।