AI से बनी तस्वीरों को पहचानना होगा आसान, गूगल ने मैजिक एडिटर में जोड़ा फीचर
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी तस्वीरों को लोग आसानी से पहचान सकें, इसके लिए गूगल ने अपने मैजिक एडिटर में सिंथ-ID तकनीक को जोड़ना शुरू किया है।
अब रीइमेजिन फीचर के जरिए बदली गई तस्वीरों में डिजिटल वॉटरमार्क होगा, जिसे 'अबाउट दिस इमेज' विकल्प पर क्लिक करके देखा जा सकेगा।
यह सुविधा पिक्सल 9 या इसके बाद के डिवाइस पर 18 साल से ऊपर के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
काम
सिंथ-ID कैसे काम करता है?
सिंथ-ID तकनीक को गूगल डीपमाइंड ने 2023 में विकसित किया था। यह AI से बनी तस्वीरों में अदृश्य डिजिटल वॉटरमार्क जोड़ता है, जिसे सिर्फ डिजिटल रूप से पहचाना जा सकेगा।
इससे पहले, इसे लिरिया, इमेजिन और जेमिनी AI टूल्स में इस्तेमाल किया गया था। अब मैजिक एडिटर में इसे जोड़ने से यह सुनिश्चित होगा कि AI से बदली गई तस्वीरों को आसानी से पहचाना जा सके।
यह तकनीक AI से बनी तस्वीरों में बदलाव को ट्रैक करने में मदद करेगी।
एडिटिंग
AI एडिटिंग पर सख्ती बढ़ा रही गूगल
AI तकनीक लगातार बेहतर हो रही है, जिससे इसके बनाए गए कंटेंट को पहचानना मुश्किल होता जा रहा है।
इस कारण गलत जानकारी और फर्जी तस्वीरों का खतरा बढ़ रहा है। गूगल का सिंथ-ID इस समस्या का समाधान करने के लिए लाया गया है।
इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और लोग असली और बदली गई तस्वीरों के बीच फर्क कर सकेंगे।
सरकारें और कंपनियां AI एडिटिंग को लेकर नए नियम बना रही हैं, ताकि डिजिटल मीडिया पर भरोसा बनाए रखा जा सके।