Page Loader
डीपसीक AI ने यूजर्स के लिए सीमित की पहुंच, हो रही सर्वर क्षमता की समस्या 
डीपसीक AI ने यूजर्स के लिए सीमित किया पहुंच

डीपसीक AI ने यूजर्स के लिए सीमित की पहुंच, हो रही सर्वर क्षमता की समस्या 

Feb 07, 2025
08:32 am

क्या है खबर?

चीन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप डीपसीक को अपनी लोकप्रियता बढ़ने के कारण सर्वर क्षमता की समस्या हो रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी ने अपनी API सेवा तक पहुंच को अस्थायी रूप से सीमित करने का फैसला किया है। डीपसीक ने कहा कि यह कदम संभावित प्रभावों को रोकने के लिए उठाया गया है। हालांकि, यूजर्स मौजूदा बैलेंस से अभी भी कॉल कर सकते हैं। कंपनी ने जल्द ही सेवाओं को सामान्य करने का भरोसा दिया है।

कीमत

डीपसीक के चैट मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी

डीपसीक ने अपने चैट मॉडल के लिए 8 फरवरी से नए मूल्य निर्धारित किए हैं। इनपुट टोकन के लिए अब 0.27 डॉलर (लगभग 24 रुपये) प्रति 10 लाख और आउटपुट टोकन के लिए 1.10 डॉलर (लगभग 97 रुपये) प्रति 10 लाख चार्ज लिया जाएगा। यह बदलाव बढ़ती मांग और सर्वर लागत को देखते हुए किया गया है। डीपसीक के अनुसार, अपडेट उनकी सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करेगा। इससे डीपसीक के राजस्व में संभावित वृद्धि हो सकती है।

चिंता

डीपसीक की सफलता से अमेरिकी निवेशकों में चिंता

डीपसीक ने 20 जनवरी को अपना R1 मॉडल लॉन्च किया था, जिसके बाद इसकी मांग तेजी से बढ़ी। कंपनी की सफलता ने अमेरिकी निवेशकों को चिंता में डाल दिया, क्योंकि यह कम कीमत में मॉडल विकसित करने में सफल रही। इसकी सफलता से एनवीडिया सहित प्रमुख टेक कंपनियों का कुल बाजार मूल्य लगभग 87,000 अरब रुपये गिर गया। इस स्थिति के जवाब में OpenAI ने o3-मिनी मॉडल और ChatGPT के लिए डीप रिसर्च फीचर लॉन्च किया।