Page Loader
कर्नाटक पुलिस ने 1.28 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का किया खुलासा, 2 लोग गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस ने 1.28 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का किया खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

कर्नाटक पुलिस ने 1.28 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का किया खुलासा, 2 लोग गिरफ्तार

Sep 09, 2024
03:32 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक पुलिस ने हाल ही में 1.28 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा किया है। साइबर अपराध के इस मामले में पुलिस ने एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक पवन कुमार और असम के एक BTech स्नातक जाकिर बोरा को एक डॉक्टर से 1.28 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। 23 अगस्त को चित्रदुर्ग शहर के डॉक्टर श्रीनिवास शेट्टी टीके ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके 1.27 करोड़ रुपये ठगे गए हैं।

खुलासा

जांच में हुआ यह खुलासा

जांच में खुलासा हुआ है कि कुमार के अकाउंट का इस्तेमाल देश में 8 करोड़ रुपये के 91 साइबर अपराधों में किया गया था। शेट्टी को मुंबई पुलिस से होने का दावा करने वाला एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बैंक खाते खोलने के लिए किया गया है। जालसाजों ने उन्हें 24 घंटे से ज्यादा समय तक डिजिटल रूप से हिरासत में रखा और उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।