विंडोज यूजर्स पर है साइबर हमले का खतरा, माइक्रोसॉफ्ट ने जारी की चेतावनी
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स पर वाई-फाई के माध्यम से एक साइबर हमला होने का खतरा मंडरा रहा है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज में एक गंभीर वाई-फाई खामी की पुष्टि की है, जिसे CVE-2024-30078 के रूप में पहचाना गया है। इस सुरक्षा खामी को गंभीरता के मामले में 10 में से 8.8 रेटिंग दी गई है। यह समस्या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के सभी समर्थित संस्करणों को प्रभावित करती है।
क्यों खतरनाक है सुरक्षा दोष?
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में मौजूद वाई-फाई की खामी का फायदा उठाकर साइबर जालसाज यूजर्स की सहभागिता के बिना उनके डिवाइस पर एक्सेस पा सकते हैं। हमलावर को डिवाइस की सेटिंग या फाइल्स तक किसी विशेष अनुमति या पहुंच की आवश्यकता नहीं होती है। इससे साइबर हमलावर विंडोज यूजर्स की संवेदनशील डाटा (पहचान पत्र, यूजरनेम और पासवर्ड) तक पहुंच प्राप्त कर उसका दुरुपयोग कर सकते हैं और उन्हें वित्तीय नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
इस साइबर खतरे से खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को समय-समय पर अपडेट करते रहें और हमेशा ऑटो अपडेट को ऑन रखें। इंटरनेट का उपयोग करते समय कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने डिवाइस में किसी अंजान ऐप को इंस्टॉल करने से भी परहेज करें। किसी भी सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करने से हमेशा बचें। इससे साइबर हमले का खतरा अधिक होता है।