Page Loader
हैदराबाद में साइबर जालसाजों ने IT कंपनी से की 33 लाख रुपये की ठगी
IT कंपनी से हुई लाखों की साइबर ठगी (तस्वीर: फ्रीपिक)

हैदराबाद में साइबर जालसाजों ने IT कंपनी से की 33 लाख रुपये की ठगी

Sep 16, 2024
01:26 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज लोगों से ठगी करने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। साइबर अपराध का एक नया मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां जालसाजों ने बेगमपेट इलाके में स्थित एक IT कंपनी से 33 लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने कंपनी की आधिकारिक ईमेल ID को हैक कर लिया फिर उसके जरिए कंपनी के ग्राहकों को मेल भेजा था।

ठगी

जालसाजों ने इस तरह ठगी को दिया अंजाम 

साइबर जालसाजों ने कंपनी के वैश्विक ग्राहक को एक मेल भेजा, जिसमें दावा किया गया कि कंपनी ने उनकी बैंकिंग जानकारी बदल दी है। ईमेल पर भरोसा करते हुए ग्राहक ने जालसाज के बैंक अकाउंट में 39,679 डॉलर (लगभग 33.28 लाख रुपये) भेज दिए। जब कंपनी को पैसा नहीं मिला, तो उन्होंने अपने ग्राहक से संपर्क किया, तभी उन्हें पता चला कि कंपनी से संबंधित नहीं किसी अन्य व्यक्ति ने कंपनी के मेल से ईमेल भेजा है।

बचाव

साइबर ठगी से कैसे बचें? 

साइबर ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी किसी अनजान कॉल या मैसेज में दिए गए निर्देशों का पालन न करें। किसी कंपनी या व्यक्ति को भुगतान करने से पहले उसके बैंक अकाउंट से संबंधित विवरण को वेरीफाई जरूर कर लें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और किसी अनजान से वित्तीय लेनदेन बिना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।