Page Loader
टिक-टॉक पर शुरू हुआ नया चैलेंज, यूज़र्स गोंद से चिपका रहे हैं अपने होंठ, जानिए वजह

टिक-टॉक पर शुरू हुआ नया चैलेंज, यूज़र्स गोंद से चिपका रहे हैं अपने होंठ, जानिए वजह

Sep 12, 2019
12:43 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आजकल वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक का क्रेज़ पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। हर कोई इस ऐप पर गाने-बजाने से लेकर ऐक्टिंग तक के वीडियो शेयर करके वाहवाही लूट रहा है। आए दिन टिक-टॉक पर कोई न कोई चैलेंज वायरल होता रहता है। आजकल टिक-टॉक पर अपने होंठ चिपकाने का चैलेंज वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

जानकारी

यूज़र्स कर रहे थे काइली जेनर के होंठ की नक़ल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2015 में भी सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक चैलेंज वायरल हुआ था, जिसमें यूज़र्स काइली जेनर के होंठ की नक़ल उतार रहे थे। तब वैक्यूम के ज़रिए ऊपरी होंठ को चिपकाया जा रहा था।

कारण

इस वजह से अपने होंठ चिपका रहे हैं लोग

एक बार फिर से होंठ चिपकाने का चलन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यूज़र ऐसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि उनके होंठ उभरे हुए दिखें। समाचार पोर्टल डेज़्डडिजिटल के बताया कि नए चलन की शुरुआत @chloehammock नाम के यूज़र से हुई है। दरअसल, इस यूज़र ने अपने होंठ के ऊपरी हिस्से पर गोंद लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद से यह चलन तेज़ी से टिक-टॉक पर वायरल हो गया।

ट्विटर पोस्ट

अपने होंठ चिपकाते हुए एक यूज़र

वीडियो

कई यूज़र्स ने होंठ चिपका कर शेयर किए अपने वीडियो

बता दें कि वीडियो कुछ दिन पहले ही पोस्ट किया गया था। अब तक इसे 45 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा वीडियो पर 3,000 से ज़्यादा कमेंट भी किए जा चुके हैं। होंठ चिपकाने का चैलेंज वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स अपने ऊपरी होंठ को चिपका कर वीडियो शेयर कर रहे हैं। हालाँकि, यह तरीक़ा सही नहीं है, क्योंकि होंठ को ज़्यादा समय तक चिपकाए रखना काफ़ी मुश्किल होता है।

ट्विटर पोस्ट

एक अन्य यूज़र ने चिपकाए अपने होंठ

ट्विटर पोस्ट

गोंद से अपने होंठ चिपकाते हुए एक लड़की

ठुमका चैलेंज

कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था ठुमका चैलेंज

आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ दिनों पहले टिक-टॉक पर ठुमका चैलेंज वायरल हुआ था। जानकारी के अनुसार, टिक-टॉक पर अपने ठुमकों और डांस स्टाइल से स्टार बने अभिजीत सिंह अपने एक वीडियो में कुछ ठुमके लगाकर इतने हिट हो गए कि लोग इन्हें चैलेंज की तरह लेने लगे। कई लोगों ने अभिजीत की तरह ठुमके लगाते हुए अपने वीडियो बनाए और टिक-टॉक से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर किए।