
संगीतकार अनु मलिक की मां का निधन, स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में थीं भर्ती
क्या है खबर?
हाल में दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर उमड़ गई थी। कई कलाकारों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी थी।
अब जानकारी सामने आ रही है कि मशहूर म्यूजिक कंपोजर और गायक अनु मलिक की मां बिल्किस मलिक का निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे 86 साल की उम्र में अनु की मां बिल्किस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
रिपोर्ट
जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थीं अनु की मां
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक अनु, अबू मलिक और डब्बू मलिक की मां बिल्किस को स्ट्रोक आने के बाद गुरुवार को जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उन्हें सोमवार की सुबह मुंबई के सांता क्रूज कब्रिस्तान में दफनाया गया है। बिल्किस के बेटे अबू ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया है।
बिल्किस के पोते अरमान मलिक ने भी सोशल मीडिया पर अपनी दादी को श्रद्धांजलि दी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अनु के भतीजे अरमान ने लिखा भावुक पोस्ट
अरमान ने अपनी दादी के साथ का एक वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें याद किया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'दादी के रूप में आज मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया। दादी मेरे जीवन की प्रकाश थीं। मैं कभी इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता। जानता हूं कि इस खालीपन को कोई नहीं भर सकता। आप मेरे लिए सबसे कीमती इंसान थीं। बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया।'
श्रद्धांजलि
कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने अनु की मां के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बिल्किस को टाइगर श्रॉफ, नीति मोहन, मनन भारद्वाज और शिवम महादेवन जैसे सेलेब्स ने अपनी श्रद्धांजलि दी है।
इस दुख की घड़ी में गायिका हर्षदीप कौर ने भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अरमान आपको और परिवार को ढेर सारा प्यार और ताकत। दादी जी को आप पर हमेशा गर्व रहेगा।'
करियर
'ये काली काली आंखें' से लाइम लाइट में आए थे अनु
मालूम हो कि बिल्किस दिवंगत संगीतकार सरदार मलिक की पत्नी थीं। अनु की मां के निधन होने पर कई कलाकार और प्रशंसक उन्हें ढाढ़स देते हुए नजर आए हैं।
अनु को भले ही संगीत की शिक्षा विरासत में मिली लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर खुद की पहचान बनाई है।
अनु ने करियर की शुरुआत 1977 में आई फिल्म 'हंटरवाली' से की थी। उन्हें महेश भट्ट की फिल्म 'बाजीगर' के गाने 'ये काली काली आंखें' से ख्याति मिली थी।