
सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के तीसरे जज बने गायक शंकर महादेवन
क्या है खबर?
गायक शंकर महादेवन फिल्म इंडस्ट्री में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया है।
शंकर कई रियलिटी शोज में जज के रूप में भी नजर आए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के तीसरे जज के रूप में शंकर को चुना गया है।
'सा रे गा मा पा' दशकों से टीवी का लोकप्रिय सिंगिंग शो रहा है।
रिपोर्ट
8 साल बाद इस शो में वापसी करेंगे शंकर
शंकर ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह 'सा रे गा मा पा' के आगामी सीजन में जज के रूप में नजर आएंगे।
शंकर 8 साल बाद एक बार फिर जी टीवी के इस शो में वापसी करेंगे। इस शो में मशहूर गायक हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को अन्य दो जज के रूप में टीवी पर देखा जाएगा।
शंकर ने इस शो को जज करने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है।
बयान
'सा रे गा मा पा' सिंगिंग टैलेंट के लिए वैश्विक मंच रहा है- शंकर
शंकर ने कहा, "रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' सिंगिंग टैलेंट के लिए एक वैश्विक मंच रहा है। मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह पहला शो था, जहां मैं एक मेंटर के रूप में आया था और इस साल फिर से जज के रूप में लौट रहा हूं। इससे मुझे बहुत खुशी और उत्साह मिलता है।"
उन्होंने कहा कि एक म्यूजिक कंपोजर के नाते वह हमेशा नई प्रतिभाओं को तराशने में लगे रहते हैं।
जानकारी
पहली बार विशाल के साथ रियलिटी शो को जज करते दिखेंगे शंकर
शंकर ने आगे बताया, "मैंने रियलिटी शोज से कम-से-कम 30 गायकों को फिल्मों में गाने के लिए साइन किया है और वे बेहद सफल हुए हैं। मेरा मानना है कि इस मंच पर नई प्रतिभाओं से मिलना सबसे बड़ा अवसर होगा।"
शंकर ने हिमेश के साथ एक दशक पहले 2009 में एक रियलिटी शो को जज किया था।
वहीं, शंकर पहली बार गायक विशाल के साथ किसी रियलिटी शो को जज करते दिखेंगे।
सूचना
फिल्म इंडस्ट्री के कई गायक रहे इस शो की उपज
'सा रे गा मा पा' जी टीवी का लोकप्रिय टीवी शो है। इसने लंबे समय तक गायिकी के चाहने वाले प्रशंसकों के दिलों पर राज किया है। इस शो का प्रसारण 1995 में शुरू हुआ था।
फिल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित गायक इस शो की उपज रहे हैं।
श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, कमाल खान, अमानत अली, राजा हसन, संजीवनी और बेला शेंडे सहित संगीत बिरादरी के कुछ अहम सितारों को इस शो ने तराशा है।