Page Loader
बिना लॉगिन किए देख सकते हैं इंस्टाग्राम स्टोरीज, यह है तरीका
बिना यूजर को पता चले उसकी स्टोरीज देखी जा सकती हैं।

बिना लॉगिन किए देख सकते हैं इंस्टाग्राम स्टोरीज, यह है तरीका

Jul 26, 2021
08:55 am

क्या है खबर?

अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कम करना चाहते हैं लेकिन दोस्तों या दूसरे अकाउंट्स की स्टोरीज देखने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं और ऐसा किया जा सकता है। फोटो शेयरिंग ऐप से लॉग-आउट कर चुके हों तो किसी की स्टोरी देखने के लिए दोबारा लॉगिन करना जरूरी नहीं है। बेशक ऐप में ऐसा करने का कोई सीधा तरीका यूजर्स को ना मिलता हो लेकिन कई थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स की मदद से ऐसा किया जा सकता है।

वेबसाइट्स

गूगल सर्च पर मिलेगा स्टोरीज देखने का विकल्प

इंस्टाdp और इंस्टास्टोरीज जैसी कई थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स हैं, जिनपर जाकर यूजर्स बिना अपनी पहचान स्टोरी शेयर करने वाले के साथ शेयर किए उसकी स्टोरीज देख सकते हैं। आपको केवल किसी इंटरनेट ब्राउजर में गूगल पर जाकर 'इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूअर' लिखकर सर्च करना है और ढेरों वेबसाइट्स के विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, इन वेबसाइट्स की एक सीमा है और यूजर्स केवल पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स की स्टोरीज ही देख सकते हैं।

तरीका

यूजरनेम एंटर करते ही दिखती हैं स्टोरीज

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जाने वाली स्टोरीज केवल 24 घंटे के लिए दिखती हैं, यानी कि वेबसाइट्स पर आपको 24 घंटे के अंदर ही स्टोरीज देखनी होंगी। इसके अलावा यूजर्स वे स्टोरीज नहीं देख सकते, जो केवल क्लोज फ्रेंड्स के लिए शेयर की गई हों। इन वेबसाइट्स पर केवल उस यूजर का नाम लिखना होता है, जिसकी स्टोरीज आप देखना चाहते हैं। इसके बाद उसके प्रोफाइलपर मौजूद स्टोरीज आपको दिख जाती हैं।

ऐड

दिखाए जाते हैं ढेर सारे ऐड

इंस्टाग्राम स्टोरीज दिखाने वाली इन वेबसाइट्स पर ढेरों ऐड्स दिखाए जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप किसी ऐड पर क्लिक ना करें और सही वेबसाइट चुनें। अच्छी बात यह है कि इस तरह की वेबसाइट्स आपसे यूजरनेम या पासवर्ड्स नहीं मांगतीं इसलिए आपके अकाउंट की हैकिंग जैसा कोई खतरा नहीं होता। इसके बावजूद मालवेयर जैसे खतरों के चलते केवल चुनिंदा वेबसाइट्स पर भरोसा करने की सलाह दी जाती है।

प्राइवेसी

ऐसे सुरक्षित करें इंस्टाग्राम अकाउंट

इंस्टाग्राम यूजर्स को अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करना चाहिए। सेटिंग्स में जाने के बाद टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करने वाले यूजर्स के अकाउंट में बिना OTP के लॉगिन नहीं किया जा सकेगा। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करने पर पासवर्ड डालने के बाद यूजर के नंबर पर OTP आता है, जिसके बिना लॉगिन नहीं किया जा सकता। ऐसा विकल्प यूजर्स को इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलता है।

जानकारी

व्हाट्सऐप के साथ होगा इंटीग्रेशन

इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) से जुड़ा नया फीचर दे सकती है। नए फीचर के साथ इंस्टाग्राम में लॉगिन करते वक्त यूजर्स व्हाट्सऐप मेसेंजर या फिर व्हाट्सऐप बिजनेस में ऑथेंटिकेशन कोड भेज पाएंगे।