आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप लाने वाली है ये दमदार फीचर्स
अगर आप भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं तो यह आपके अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर ला रही है। इनमें फैक्ट चेक से लेकर मैसेज तक के लिए कई फीचर्स शामिल होंगे। इसके साथ ही यह अपने बीटा वर्जन पर कई प्रकार के फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। सफलतापूर्वक टेस्टिंग के बाद इन्हें आने वाले समय में यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे और उनका लाभ उठा पाएंगे।
फैक्ट चेक फीचर
व्हाट्सऐप फिलहाल फैक्ट चेक फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसके लिए ऐप में एक मैग्निफाइंग ग्लास का आइकन मिलेगा। आपको जिस मैसेज को चेक करना है, उसके ऊपर दिए गए इस ऑप्शन पर टैप करें। अब एक पॉप अप खुलकर आ जाएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप मैसेज को वेब पर सर्च करना चाहते हैं। इसके बाद यह वेब पर चला जाएगा और आपको पता चलेगा कि वह मैसेज फर्जी है या असली।
मल्टी मीडिया डिवाइस फीचर
व्हाट्सऐप जल्द ही मल्टी मीडिया डिवाइस फीचर लॉन्च करने वाली है। इसके जरिए आप एक अकाउंट का चार अलग-अलग डिवाइस में उपयोग कर पाएंगे, लेकिन डाटा को सिंक करने के लिए आपको वाईफाई का इस्तेमाल करना होगा।
QR कोड फीचर
एंड्रॉयड और iOS के लिए व्हाट्सऐप एक QR कोड फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसका इस्तेमाल आप नया नोबाइल नंबर सेव करने के लिए कर सकेंगे। नए यूजर के QR कोड को अपने फोन से स्कैन कर उसका नंबर सेव कर सकेंगे। अलग से नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि अभी इसके जारी होने के तारीख की घोषणा नहीं की गई है। यूजर्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
व्हाट्सऐप डिलीट फीचर
मार्च में व्हाट्सऐप ने अपने बीटा वर्जन के लिए एक अपडेट जारी किया था, जिसमें डिलीट मैसेज फीचर यूजर्स को मिला था। इसकी मदद से आप किसी को भेजा गया मैसेज कुछ समय के बाद डिलीट कर सकते हैं। अब इसके तहत आप भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का समय तय कर पाएंगे। आप जितना समय सेट करेंगे। उसके अनुसार आपके द्वारा भेजा गया मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
लास्ट सीन के लिए आएगा नया फीचर
अभी लास्ट सीन फीचर का उपयोग केवल एवरीवन, माई कॉन्टैक्ट और नो वन के लिए ही कर पाते हैं, लेकिन नया फीचर आने के बाद आप कुछ कॉन्टैक्ट्स के लिए इसका उपयोग कर पाएंगे। इसके तहत आपके चुने गए लोग आपका लास्ट सीन देख पाएंगे।