इन टिप्स का इस्तेमाल कर बनें इंस्टाग्राम के मास्टर, जानें जरूरी ट्रिक्स
इंस्टाग्राम दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। सिर्फ फोटो और वीडियो पोस्ट करने के अलावा भी इससे बहुत कुछ किया जा सकता है। फोटो को एडिट कर उन्हें पोस्ट किए बिना अपने स्मार्टफोन में सेव कर रखने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फोटो और वीडियो शेड्यूल भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने में महारत हासिल करने के लिए कुछ ट्रिक्स के बारे में जानना जरूरी है।
पोस्ट की गई फोटो को सेव करने के लिए सेटिंग में जाएं
आप इंस्टाग्राम से एडिट की गई हाई रेजॉल्यूशन की फोटो को बिना पोस्ट किए भी सेव कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करें। उसके बाद प्रोफाइल पर टैप करें। अब हैमबर्गर आयकन यानी तीन लाइन्स पर टैप कर सेटिंग में जाएं। इसके बाद अकाउंट पर टैप करें और ओरिजनल पोस्ट पर जाएं। उसके बाद सेव ओरिजनल पोस्ट को ऑन कर दें। अब पोस्ट की हुई फोटो आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी।
फोटो को बिना पोस्ट किए सेव करने के लिए स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड लगाएं
बिना पोस्ट किए एडिट की गई फोटो को सेव करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। इसके बाद अपने स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड लगा लें। अब इंस्टाग्राम पर जाकर होम स्क्रीन पर प्लस पर टैप करें। अब फोटो एडिट करने के सभी स्टेप्स फॉलो करें। कैप्शन या लोकेशन के ऑप्शन को छोड़ दें और फोटो पोस्ट करें। स्मार्टफोन के एरोप्लेन मोड पर होने के कारण फोटो पोस्ट नहीं होगी। हालांकि, वह आपके स्मार्टफोन में सेव हो जाएगी।
पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए ब्राउजर में जाएं
बिजनेस अकाउंट में इंस्टाग्राम पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए आपको सबसे पहले facebook.com/creatorstudio ओपन करना होगा। अब इंस्टाग्राम लोगो पर टैप कर अपने अकाउंट से लॉग इन करें। इसके बाद क्रिएट पोस्ट पर टैप कर सारे स्टेप्स फॉलो करें। अंत में पब्लिश बटन पर टैप करने से पहले शेड्यूल पोस्ट के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें टाइम सेट कर उसे शेड्यूल कर दें। साधारण पोस्ट के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
साधारण अकाउंट के लिए थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करें
आईफोन के लिए यहां और एंड्रॉयड के लिए यहां टैप करे प्रिव्यू ऐप डाउनलोड करें। उसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इससे लिंक करें। अब ऐप की होम स्क्रीन में दिए जा रहे प्लस बटन पर टैप कर ऊपर बताए गए तरीके से शेड्यूल करें।
प्रोफाइल को फुल साइज में देखने के लिए instadp.com पर जाएं
इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर को ऐप से फुल साइज में नहीं देख सकते हैं। इसके लिए आपको ब्राउज़र पर instadp.com ओपन करें। अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। इसके बाद जिसकी प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज में देखनी है, उसे सर्च करें। उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर दिए जा रहे फुल साइज पर टैप करें। अब आपके सामने वह खुलकर आ जाएगी। उसे सेव करने के लिए आप उसका स्क्रीनशॉट लेकर देख सकते हैं।
पोस्ट पर कमेंट को डिसेबल करें
अगर आप चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा किए गए पोस्ट पर कोई कंमेट न करें तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए इंस्टाग्राम ओपन करें। अब जिस पोस्ट के लिए ऐसा करना चाहते हैं, उस पर दिए जा रहे तीन डॉट्स पर जाकर कमेंट को ऑफ करने के लिए दिए ऑप्शन पर टैप करें। पोस्ट करने से पहले ऐसा करने के लिए लोकेशन चुनने के बाद एडवांस बटन पर टैप करें।