इंस्टाग्राम से फोटो, स्टोरी और वीडियोज डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
इंस्टाग्राम का उपयोग करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पूरी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिनका दिन इसका उपयोग किए बिना पूरा नहीं होता। यूजर्स अपना काफी समय इंस्टाग्राम पर वीडियोज, स्टोरीज और फोटोज देखकर निकाल देते हैं और उन्हें अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन इसका तरीका उन्हें नहीं पता होता है। अगर आप ऐसे यूजर्स हैं तो यहां बताए गए तरीकों से फोटोज और वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं।
थोक में ऐसे डाउनलोड करें वीडियोज और फोटोज
अगर आप macOS और विंडो 10 दोनों पर बहुत सारी फोटोज और वीडियोज डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम इंस्टॉल करना होगा। सबसे पहले गूगल क्रोम खोलें। उसके बाद एक्सटेंशन में जाकर डॉउनलोड फॉर इस्टाग्राम+डायरेक्ट मैसेज इंस्टॉल करें। इसके बाद एक नए टैब में इंस्टाग्राम खोलें। अब उस अकाउंट पर जाएं, जिसमें से फोटोज और वीडियोज डाउनलोड करने हैं। उसके बाद उन पर दिए गए डाउनलोड बटन पर टैप कर, उन्हें सेव कर लें।
Ingramer.com की लें मदद
सबसे पहले Ingramer.com पर जाएं। होम पेज टूल्स में दिए गए इंस्टाग्राम डाउनलोडर ऑप्शन पर टैप करें। अब आप जिस अकाउंट से फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे इंस्टाग्राम ऐप पर खोल लें। उसके बाद जिस फोटो को डाउनलोड करना है। उसके ऊपर दिए तीन डॉट पर टैप कर लिंक कॉपी करे। इसके बाद वापस Ingramer.com पर आएं और डाउनलोड फोटो के लिए दी गई खाली जगह पर वह लिंक पेस्ट कर दें। यह तरीका सिर्फ कंप्यूटर के लिए है।
socialdown.com से ऐसे डाउनलोड करें वीडियोज और फोटोज
फोटोज और वीडियोज को डाउनलोड करने के लिए www.socialdown.com पर जाएं। इसके बाद फोटो या वीडियो का लिंक होम पेज पर दिए गए सर्च बॉक्स में डाल दें और गो बटन पर टैप करें। इसके बाद फोटो पर दी गई डाउनलोड बटन पर टैप करें।
storysaver.net से स्टोरीज करें डाउनलोड
यह तरीका आप कंप्यूटर और मोबाइल फोन दोनों के लिए अपना सकते हैं। बता दें यह केवल स्टोरीज डाउनलोड करने के लिए है। इसके तहत सबसे पहले storysaver.net पर जाएं। अब सर्च बॉक्स में यूजरनेम डालें और डाउनलोड के लिए दी गई बटन पर टैप करें। अब नीचे स्क्रॉल करें और जिस स्टोरी को डाउनलोड करना है उस पर सेव एज वीडियो पर टैप करें। अब वह स्टोरी आपके डिवाइज में सेव हो जाएगी।