अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को और भी बेहतरीन बनाने के लिए ऐसे ऐड करें म्यूजिक
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच इसके स्टोरीज फीचर को काफी पसंद किया जा रहा है। आज करोड़ों लोग इसका यूज करते हैं। इंस्टाग्राम ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर लॉन्च किए हैं।
इसके तहत यह आपको स्टोरी पर लगाई गई फोटो या वीडियो पर म्यूजिक ऐड करने का फीचर भी देती है।
अगर आप इसका उपयोग करना नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप्स
ऐसे ऐड करें म्यूजिक
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना होगा। उसके बाद सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहे योर स्टोरी ऑप्शन पर टैप करें।
अब मीडिया लाइब्रेरी में से कोई भी फोटो और वीडियो चुनें। इसके बाद सबसे ऊपर दिए गए स्टीकर आइकन पर टैप करें।
उसके बाद आपको वहां दिख रहे कई ऑप्शन्स में से म्यूजिक पर टैप करना होगा, जो आमतौर पर चौथी लाइन में लेफ्ट साइड से पहले नंबर पर होता है।
तरीका
लगा सकते हैं कोई भी म्यूजिक
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब आपके पास अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी या ब्राउजर पर सर्च कर कोई भी म्यूजिक लगाने का ऑप्शन होगा।
आप स्क्रीन के नीचे स्लाइडर का उपयोग कर अपने अनुसार म्यूजिक सेट कर सकते हैं।
बता दें कि आप अधिकतम 15 सेकेंड और न्यूनतम पांच सेकेंड का म्यूजिक लगा सकते हैं, लेकिन यदि आप वीडियो या बूमरैंग क्लिप शेयर कर रहे हैं, तो म्यूजिक बूमरैंग जितना लंबा ही सेट होगा।
टेक्स्ट
टेक्स्ट को ऐसे करें सेट
इसके बाद म्यूजिक में आ रहे लिरिक्स आपको टेक्स्ट के रुप में स्क्रीन पर दिखाई देंगे। आपको वह किस प्रकार दिखाने हैं, इसके लिए कई ऑप्शन मिलेंगे।
उनमें से किसी एक का चयन कर आप अपनी स्टोरी और भी बेहतरीन बना सकते हैं।
साथ ही आप उस टेक्स्ट की जगह भी सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको उसे होल्ड कर उस जगह ले जाना हो, जहां स्क्रीन पर उसे दिखाने चाहते हैं।
जानकारी
अंत में करें यह
ऊपर बताई गई सभी चीजों को सेट करने के बाद सबसे ऊपर लिखे आ रहे डन पर टैप करें। अब आपकी स्टोरी आपके सभी दोस्तों के साथ शेयर हो जाएगी। म्यूजिक आपकी स्टोरी को और भी बेहतरीन बना देता है।