शाओमी ने लॉन्च की सस्ती स्मार्टवॉच, मिलेगी नौ दिन की बैटरी लाइफ
क्या है खबर?
टेक कंपनी शाओमी की ओर से सस्ती स्मार्टवॉच Mi वॉच लाइट (Mi Watch Lite) लॉन्च कर दी गई है।
यह दिखने में चीन में नवंबर महीने में लॉन्च हुई रेडमी वॉच का रीब्रैंडेड मॉडल लग रही है।
शाओमी की ग्लोबल साइट पर इसे लिस्ट कर दिया गया है, लेकिन इसकी ग्लोबल कीमत सामने नहीं आई है।
चौकोर डायल वाली इस सस्ती स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी
दमदार है बैटरी लाइफ
इस स्मार्टवॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है, जो करीब दो घंटे में फुल-चार्ज हो जाती है।
कंपनी का कहना है कि सामान्य इस्तेमाल पर इससे नौ दिन तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है।
GPS स्पोर्ट्स मोड में लगातार इस्तेमाल करने पर इससे 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
यह बजट स्मार्टवॉच 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आती है, यानी कि 50 मीटर गहरे पानी में भी खराब नहीं होगी।
स्पेसिफिकेशंस
कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस?
नई स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का चौकोर LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 320x320 पिक्सल्स है।
डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 323ppi है और यह कम से कम 350nits अडॉप्टिव ब्राइटनेस के साथ आता है।
स्मार्टवॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिनमें आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग और क्रिकेट शामिल हैं।
Mi वॉच लाइट में 120 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं, जिनमें से यूजर्स अपना फेवरेट चुन सकते हैं।
जानकारी
मिलेगा सेहत का रिपोर्ट कार्ड
सेहत से जुड़े फीचर्स की बात हो तो 24 घंटे हार्ट रेट मॉनीटर करने के अलावा यह स्मार्टवॉच यूजर के हार्ट-रेट का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर देती है। 30 दिन के इस रिपोर्ट कार्ड के अलावा वॉच ब्रीदिंग एक्सरसाइज का सुझाव भी देती है।
कीमत
कितनी है कीमत?
Mi वॉच लाइट की कीमत चाइनीज मार्केट में 299 युआन यानी कि करीब 3,300 रुपये रखी गई है।
भारत और ग्लोबल मार्केट में भी स्मार्टवॉच की कीमत 3,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
कंपनी की वेबसाइट www.mi.com पर इस सस्ती स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डीटेल्स शेयर कर दी गई हैं।
इसे पिंक, आइवरी, ऑलिव, नेवी ब्लू और ब्लैक स्ट्रैप कलर ऑप्शंस के साथ खरीदा जा सकता है।