Page Loader
UK में हर पांचवां डॉक्टर AI की मदद से कर रहा मरीजों का इलाज
UK में हर पांचवें डॉक्टर AI की मदद से कर रहें मरीजों का इलाज

UK में हर पांचवां डॉक्टर AI की मदद से कर रहा मरीजों का इलाज

Sep 19, 2024
05:08 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग अब चिकित्सा क्षेत्र में काफी बढ़-चढ़कर हो रहा है। वर्तमान में ऐसे बहुत से AI टूल्स बन गए हैं, जो महज तस्वीरों का विश्लेषण करके बीमारी के बारे में बता सकते हैं। इससे अब डॉक्टर भी इसका उपयोग मरीजों के इलाज के लिए कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम (UK) में बड़ी संख्या में जनरल प्रैक्टिशनर (GP) अपने अभ्यास के लिए ChatGPT जैसे AI टूल्स का उपयोग कर रहे हैं।

उपयोग

हर 5 में से 1 डॉक्टर कर रहे AI का उपयोग

BMJ हेल्थ एंड केयर इंफॉर्मेटिक्स पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, हर 5 में से 1 डॉक्टर ने AI टूल्स का उपयोग विभिन्न कार्यों में सहायता के लिए किया है, जिसमें बीमारी का पता लगाने से लेकर अपॉइंटमेंट के बाद मरीजों के पत्र लिखना भी शामिल है। इस सर्वे में 1,006 प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर शामिल थे, जिनसे ChatGPT, बिंग AI और गूगल के जेमिनी समेत अन्य AI चैटबॉट के साथ उनके अनुभवों के बारे में पूछा गया था।

तरीका

ऐसे AI का उपयोग करते हैं डॉक्टर

AI का उपयोग करने वाले लगभग एक तिहाई लोगों ने कहा कि उन्होंने मरीजों से परामर्श के बाद दस्तावेज तैयार करने के लिए उनका उपयोग किया। 28 प्रतिशत ने वैकल्पिक इलाज का पता लगाने के लिए इन टूल्स का उपयोग करने की सूचना दी, जबकि एक चौथाई ने संभावित उपचार विकल्पों का सुझाव देने के लिए इसका उपयोग किया। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि AI पर निर्भर होकर इलाज करना सही नहीं है, क्योंकि इससे गलतियां हो सकती हैं।