Page Loader
ChatGPT अमेरिकी परिवारों से 17,000 गुना अधिक बिजली कर रहा खर्च- रिपोर्ट 
ChatGPT रोजाना बहुत बिजली खर्च करता है

ChatGPT अमेरिकी परिवारों से 17,000 गुना अधिक बिजली कर रहा खर्च- रिपोर्ट 

Mar 10, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट वर्तमान में सबसे लोकप्रिय चैटबॉट्स माना जा रहा है और यूजर्स की संख्या अधिक होने के कारण यह अधिक ऊर्जा भी खर्च कर रहा है। द न्यूयॉर्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT लगभग 20 करोड़ सवालों का जवाब देने के लिए प्रतिदिन 5 लाख किलोवाट-घंटे से अधिक बिजली का उपयोग करता है। इसकी तुलना में औसत अमेरिकी परिवार केवल 29 किलोवाट-घंटे का उपयोग करता है।

खर्च

17,000 गुना अधिक बिजली खर्च कर रहा ChatGPT 

ChatGPT सभी सवालों का जवाब देने के लिए एक दिन में जितनी बिजली खर्च कर रहा है, अगर उस मात्रा को अमेरिका के घरेलू उपयोग की मात्रा से विभाजित किया जाए तो यह मात्रा करीब 17,000 गुना अधिक है। गूगल अगर प्रत्येक सर्च के लिए AI का उपयोग करता है, तो यह प्रति वर्ष लगभग 29 अरब किलोवाट-घंटे बिजली की खपत करेगा। यह केन्या, ग्वाटेमाला और क्रोएशिया जैसे देशों में एक वर्ष में खपत होने वाली बिजली से अधिक है।

जरुरत

AI सर्वर को पड़ती है बिजली की जरूरत 

डच नेशनल बैंक के डाटा वैज्ञानिक एलेक्स डी व्रीस के अनुसार, AI का उपयोग बहुत बिजली खर्च कर सकता है। प्रत्येक AI सर्वर उतनी बिजली की खपत कर सकता है, जितनी ब्रिटेन के एक दर्जन से अधिक घर संयुक्त रूप से कर सकते हैं। हालांकि, अभी भी यह अनुमान लगाना कठिन है कि AI उद्योग कितनी बिजली की खपत कर रहा है। टेक कंपनियां बिजली खर्च को लेकर क्या कदम उठा रहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।