
GPT-4o मॉडल के साथ ChatGPT वॉयस मोड जल्द प्लस सदस्यों के लिए होगा उपलब्ध
क्या है खबर?
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अगले हफ्ते प्लस मेंबरशिप लेने वाले अपने GPT-4o यूजर्स के लिए वॉयस मोड शुरू करेगी।
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने फीचर की उपलब्धता के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर जवाब देते हुए जानकारी दी है।
ऑल्टमैन ने कहा कि बहुप्रतीक्षित GPT-4o संचालित वॉयस मोड अगले सप्ताह भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए अल्फा में उपलब्ध होगा।
जवाब
कंपनी ने पिछले महीने कही थी ये बात
पिछले महीने OpenAI ने कहा कि नया फीचर तब तक उपलब्ध नहीं होगा, जब तक कि यह कुछ आंतरिक सुरक्षा और विश्वसनीयता जांचों को पूरा नहीं कर लेती और बेहतर वॉयस मोड जुलाई में किसी समय ChatGPT प्लस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
ChatGPT में वर्तमान में वॉयस मोड है, लेकिन उसका प्रोसेस देरी से होने के कारण उतना उपयोगी नहीं है। हालांकि, GPT-4o संचालित वॉयस मोड तेजी से प्रोसेस करने में सक्षम होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
alpha rollout starts to plus subscribers next week!
— Sam Altman (@sama) July 25, 2024