Page Loader
एलन मस्क के ग्रोक चैटबॉट ने मतदाताओं को दी अमेरिकी चुनाव से जुड़ी गलत जानकारी
ग्रोक चैटबॉट ने मतदाताओं को दी चुनाव से जुड़ी गलत जानकारी

एलन मस्क के ग्रोक चैटबॉट ने मतदाताओं को दी अमेरिकी चुनाव से जुड़ी गलत जानकारी

Jul 26, 2024
02:55 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में बस कुछ ही महीने बाकी है। यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है, जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण झूठी खबरों का प्रसार तेजी से हो रहा है, जिसका प्रभाव मतदाताओं के विचार पर भी पड़ सकता है। अब मिनेसोटा के राज्य सचिव स्टीव साइमन ने हाल ही में खुलासा किया कि एलन मस्क के स्वामित्व वाला xAI का ग्रोक चैटबॉट चुनाव संबंधी गलत सूचना प्रदान कर रहा है।

मामला

ट्रिब्यून ने क्या कहा?

मिनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून के अनुसार, एक्स की प्रीमियम चैटबॉट सेवा, ग्रोक, मिनेसोटा सहित कई राज्यों के राष्ट्रपति पद के लिए मतदान की समयसीमा के बारे में गलत सूचना प्रसारित कर रही है। चैटबॉट से जब पूछा गया कि किन राज्यों के राष्ट्रपति पद के लिए मतदान की समयसीमा समाप्त हो गई है, तो ग्रोक ने गलत तरीके से अलबामा, इंडियाना, मिशिगन, मिनेसोटा, न्यू मैक्सिको, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, टेक्सास और वाशिंगटन का नाम लिया, जो की गलत जवाब है।

प्रतिक्रिया

मामले पर कंपनी ने क्या कहा?

xAI के ग्रोक चैटबॉट ने इस सूचना का सोर्स एक्स के एक लोकप्रिय अकाउंट @EvanAKilgore द्वारा पोस्ट को बताया। बता दें, इस पोस्ट को गलत सूचना के लिए रिपोर्ट नहीं किया गया है। ग्रोक द्वारा चुनाव से संबंधित गलत जवाब दिए जाने पर लोग उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। अभी तक मस्क या उनकी AI कंपनी की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।