एंड्रॉयड 12 में दिखा गेम मोड, मिलेंगे यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग और स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसे विकल्प
कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम्स को छोड़ दें तो स्टॉक एंड्रॉयड में एक बड़ा फीचर मिसिंग है, जो है- गेम मोड। हालांकि, गूगल एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 12 बीते दिनों अनाउंस कर चुकी है और इसका बीटा वर्जन गेम मोड से जुड़े संकेत दे रहा है। यानी कि फ्यूचर एंड्रॉयड अपडेट यूजर्स के लिए बिल्ट-इन गेम मोड लेकर आ सकते हैं। फिलहाल, लगभग सभी एंड्रॉयड बेस्ड कस्टम UIs में गेम मोड फीचर अलग-अलग नाम से मिलता है।
यूट्यूब स्ट्रीमिंग का विकल्प भी मिलेगा
कई अलग-अलग सोर्सेज से कन्फर्म हुआ है कि नए एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम की सेटिंग्स में यूजर्स को गेम मोड मिल रहा है। यह विकल्प बीटा वर्जन में उपलब्ध एंड्रॉयड 12 इस्तेमाल कर रहे यूजर्स ने देखा है। ढेरों नए फंक्शंस के अलावा गेमिंग मोड की मदद से गेमर्स सीधे मोबाइल डिवाइस से अपना गेमप्ले यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे। इसके अलावा दूसरा विकल्प यूजर्स को स्क्रीन रिकॉर्डिंग का मिल सकता है।
डिजिटल वेलबीइंग सेक्शन में मिलेगा फीचर
गेमिंग मोड फीचर के बारे में Kilarasx यूजरनेम वाले रेडिट यूजर ने जानकारी दी है। यूजर ने बताया है कि एंड्रॉयड 12 बीटा वर्जन में यूजर्स सेटिंग्स के डिजिटल वेलबीइंग सेक्शन और वहां 'डू नॉट डिस्टर्ब' में जाकर नया विकल्प ऐक्सेस कर सकते हैं। शेड्यूल्स में जाने पर यूजर्स को 'स्लीप' और 'इवेंट' के साथ नया फीचर मिल जाएगा। एंड्रॉयड अथॉरिटी ने भी कन्फर्म किया है कि पिक्सल 4 पर टेस्टिंग के दौरान उन्हें नया गेम मोड दिखा है।
गेम मोड में मिलेंगे कई एडवांस्ड ऑप्शंस
नए एंड्रॉयड गेम मोड की सेटिंग्स में यूजर्स को कुल छह फंक्शंस मिलेंगे। गेम मोड के गियर आइकन पर टैप करने पर यूजर्स को ये फंक्शंस दिख जाएंगे। इन ऑप्शंस में स्क्रीनशॉट, स्क्रीन रिकॉर्डिंग, फ्रेम पर सेकेंड (FPS) और 'डू नॉट डिस्टर्ब' टॉगल सबसे ऊपर दिख रहा है। वहीं, नीचे दो फंक्शंस दिए गए हैं जिनमें से पहला यूजर्स को गेम के ऑप्टिमाइजेशन का विकल्प देता है और दूसरे के साथ गेमप्ले का यूट्यूब लाइव शुरू किया जा सकता है।
ऑडियो के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग का विकल्प
स्क्रीन रिकॉर्डर टूल यह चुनने का विकल्प देता है कि यूजर्स ऑडियो कैसे रिकॉर्ड करना चाहते हैं। यूजर्स माइक्रोफोन से या फिर इन-डिवाइस ऑडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे और उन्हें तीसरा विकल्प दोनों सोर्स से ऑडियो रिकॉर्ड करने का मिलेगा। गेमर्स चुन सकते हैं कि वे स्क्रीन रिकॉर्ड करते वक्त टचेस दिखाना चाहते हैं या नहीं। नए मोड के लिए गूगल फ्लोटिंग ओवरले बार दे सकती है, जिसके साथ गेमिंग के दौरान आसानी से गेम मोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
डिवेलपमेंट स्टेज में है फीचर
एंड्रॉयड अथॉरिटी कि रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल ऊपर दिया गया FPS विकल्प और नीचे दिखने वाला ऑप्टिमाइजेशन आइकन काम नहीं कर रहे हैं, यानी कि फीचर में सुधार किया जा रहा है और फाइनल रोलआउट से पहले यह तैयार होगा।