#NewsBytesExplainer: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 और फ्लिप 5 अपने पुराने मॉडल से कितने अलग?
क्या है खबर?
सैमसंग ने बीते दिन गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में फ्लिप सहित अपने फोल्डेबल डिजाइन वाले फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को पेश किया है। ये दोनों ही फोन सैमसंग की पांचवी जनरेशन के स्मार्टफोन हैं।
इससे पहले सैमसंग ने अपनी चौथी जनरेशन के फोल्डेबल फोन के तहत गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और गैलेक्सी Z फ्लिप 4 लॉन्च किया था।
जान लेते हैं कि चौथी पीढ़ी के और लेटेस्ट जनरेशन वाले इन डिवाइसों में क्या अंतर है।
फोल्ड
फोल्ड 5 और फोल्ड 4 की डिस्प्ले और डिजाइन
गैलेक्सी फोल्ड 5 और गैलेक्सी फोल्ड 4 लगभग एक ही डिजाइन वाले फोन हैं।
दोनों ही फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 7.6 इंच की डायनमिक एमोलेड 2X मुख्य डिस्प्ले दी गई है। हालांकि, Z फोल्ड 5 की प्राइमरी डिस्प्ले Z फोल्ड 4 के मुकाबले ज्यादा पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है।
फोल्ड 5 और फोल्ड 4 में कवर डिस्प्ले का साइज एक समान 6.2 इंच है, लेकिन फोल्ड 4 में पिक्सल डेंसिटी फोल्ड 5 के मुकाबले कम है।
रेटिंग
फोल्ड 5 में है विक्टस 2 का प्रोटेक्शन
फोल्ड 5 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो कि फोल्ड 4 में दिए गए गोरिल्ला ग्लास विक्टस के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ और मजबूत है।
वॉटर रेसिस्टेंस के मामले में भी फोल्ड 5 आगे निकल जाता है।
फोल्ड 5 में जहां IPX8 वॉटर रेसिस्टेंस दी गई है वहीं फोल्ड 4 में IPX8 का कोई सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया है, लेकिन यह फोन भी वॉटर रेसिस्टेंस है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस, रैम और स्टोरेज
परफॉर्मेस के मामले में फोल्ड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोल्ड 4 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है।
फोल्ड 5 का प्रोसेसर ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है और एनर्जी एफिशिएंट है।
रैम के मामले में दोनों ही फोन 12 GB LPDDR5X रैम के साथ आते हैं, लेकिन फोल्ड 5 में 1 TB स्टोरेज भी है UFS 4.0 टेक्नोलॉजी दी गई है।
फोल्ड 4 UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
समानता
फोल्ड 5 और फोल्ड 4 की बैटरी और चार्जिंग है समान
इन दोनों ही फोन के बैटरी और चार्जिंग क्षमता में कोई अंतर नहीं है और इन दोनों ही फोन का कैमरा सेटअप भी लगभग एक जैसा है। इनकी कीमत भी लगभग एक समान ही है।
फ्लिप
फ्लिप 5 में दी गई है बड़ी कवर डिस्प्ले
गैलेक्सी फ्लिप 5 और फ्लिप 4 में भी कुछ समानताएं और कुछ अंतर है।
इन दोनों ही फोन की फ्लेक्स डिस्प्ले में कोई अंतर नहीं है, लेकिन इनके कवर डिस्प्ले में बड़ा अंतर है।
फ्लिप 5 में 3.4 इंच की बड़ी कवर डिस्प्ले दी गई है, जबकि फ्लिप 4 में 1.9 इंच की कवर डिस्प्ले आती है।
ये दोनों ही फोन IPX8 सर्टिफिकेट के साथ आते हैं और इनकी बैटरी और चार्जिंग क्षमता भी एक समान है।
रैम
फ्लिप 5 में बेहतर हुई है नाइटोग्राफी
इन दोनों डिवाइस में 8 GB की रैम दी गई है, लेकिन फ्लिप 5 UFS 4.0 के साथ ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन आता है, जबकि फ्लिप 4 सिर्फ 128 GB और 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
इन दोनों ही डिवाइस का कैमरा सेटअप भी एक जैसा है, लेकिन फ्लिप 5 में नाइटोग्राफी बेहतर हुई है।
कीमत के मामले में फ्लिप 5 कंपनी के फ्लिप 4 से थोड़ा महंगा है।
ऑपरेटिंग
पांचवी और चौथी जनरेशन में ऑपरेटिंग सिस्टम का है अंतर
सैमसंग की चौथी जनरेशन के फोल्ड 4 और फ्लिप 4 एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं।
लेटेस्ट लॉन्च पांचवी जनरेशन के फोल्ड 5 और फ्लिप 5 एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं।
दूसरी तरफ पांचवी जनरेशन के दोनों डिवाइस सैमसंग के वन UI 5.1.1 पर रन करते हैं, जबकि फोल्ड 4 और फ्लिप 4 में वन UI 4.1 दी गई है। हालांकि, फ्लैगशिप डिवाइस में कंपनियां 1-2 साल का अपडेट देती हैं।
कीमत
दोनों जनरेशन के फोन की कीमत में अंतर
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 की कीमत 12GB/256GB के लिए 1,54,999 रुपये, 12GB/512GB के लिए 1,64,000 रुपये और 12GB/1TB के लिए 1,84,999 रुपये है। फोल्ड 4 की कीमत भी लगभग इसी के समान है।
फ्लिप 5 की कीमत 8GB/256 वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये है और 8GB/512GB के लिए 1,09,999 रुपये है।
फ्लिप 4 के कीमत की बात करें तो इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है।