Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, एक बड़ा बदलाव किया
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की टीम घोषित की (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम भारत: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, एक बड़ा बदलाव किया

लेखन Manoj Panchal
Jul 21, 2025
08:51 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच इस समय खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड ने आगामी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय लियाम डॉसन ने चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर की जगह ली है। इसके अलावा टीम में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीम 

चौथे टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर। डॉसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार जुलाई 2017 में टेस्ट खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट खेले, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1 अर्धशतक की बदौलत 84 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने 7 विकेट लिए थे।

सीरीज 

लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई है बढ़त 

इंग्लैंड ने तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 22 रन से हराते हुए सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। इससे पहले सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने 326 रन से जीत हासिल की थी, जबकि पहला टेस्ट मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीता था।