सैमसंग गैलेक्सी S23 FE अगस्त में हो सकता है लॉन्च, जानिए फीचर्स
सैमसंग ने पिछले साल फैन एडिशन में कोई स्मार्टफोन या टैबलेट लॉन्च नहीं किया, लेकिन इस साल कंपनी गैलेक्सी S23 FE और टैब S9 FE को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में गैलेक्सी S23 FE की बैटरी को दक्षिण कोरिया में सर्टिफिकेट मिला है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को इस साल अगस्त या सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE एक्सिनोस 2200 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी हैंडसेट 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 3 कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल स्नैपर और 3x जूम सपोर्ट के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।