
ChatGPT हुआ डाउन, भुगतान करने वाले यूजर्स को हो रही समस्या
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT डाउन होने के कारण दुनियाभर के कई यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इस आउटेज को लेकर 1,500 से ज्यादा लोगों ने शिकायत की है। यह दिक्कत भारतीय समयानुसार शाम 04:30 बजे से शुरू हुई। OpenAI ने भी अपने स्टेटस पेज पर इसकी जानकारी दी है। ChatGPT आजकल छात्रों, ऑफिस वालों और कारोबारियों के लिए एक जरूरी टूल बन गया है, जिससे काम में रुकावट आ रही है।
समस्या
क्या आ रही समस्या?
OpenAI का कहना है कि जो लोग ChatGPT का पेड वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। लोगों को चैटबॉट से जवाब नहीं मिल रहा या वेबसाइट खुल ही नहीं रही है। ये समस्या अलग-अलग देशों में एक साथ दिख रही है। कई यूजर्स ने बताया कि चैटबॉट चलते-चलते रुक गया या बार-बार एरर दिखा रहा है। इस वजह से लोग जरूरी काम नहीं कर पा रहे हैं।
अन्य
कंपनी क्या कह रही है?
OpenAI ने कहा है कि वह इस दिक्कत को जल्दी ठीक करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने माना है कि बहुत से लोग ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यह सर्विस कब तक पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। हालांकि, यह दिक्कत पिछली बड़ी परेशानी जितनी गंभीर नहीं है, जिसमें चैटबॉट कई घंटे तक बंद रहा था और किसी को काम नहीं करने दे रहा था।