Page Loader
सैमसंग वन UI 5 वॉच अपडेट के साथ फोन में डाटा ट्रांसफर करना होगा आसान- रिपोर्ट
सैमसंग वन UI 5 वॉच अपडेट का आकार 1.7GB है (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग वन UI 5 वॉच अपडेट के साथ फोन में डाटा ट्रांसफर करना होगा आसान- रिपोर्ट

Jun 12, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया में चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए गूगल वियर OS 4-आधारित वन UI 5 वॉच सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किया है। 9टू5गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया अपडेट गैलेक्सी वॉच यूजर्स को फैक्ट्री रीसेट के बिना स्मार्टवॉच में मौजूद डाटा और सेटिंग्स को एक नए फोन में ट्रांसफर करने की अनुमति देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर सैमसंग स्मार्टफोन्स पर गैलेक्सी वियरेबल ऐप के जरिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स

अपडेट में मिलेंगे ये कई अन्य नए फीचर्स

आगामी सैमसंग वन UI 5 वॉच अपडेट में स्लीप इनसाइट्स यूजर इंटरफेस (UI) और हार्ट रेट जैसे नए स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर फीचर रियल-टाइम रनिंग एनालिसिस और कस्टमाइज्ड इंटरवल ट्रेनिंग डाटा भी ऑफर करता है। बता दें, वन UI 5 वॉच अपडेट को डाऊनलोड करने के लिए आपको कम से कम 1.7GB इंटरनेट डाटा की जरूरत पड़ सकती है। कंपनी जल्द इसे भारत समेत अन्य देशों में रोल आउट करेगी।