सैमसंग के स्मार्टफोन शिपमेंट में इस साल आ सकती है 10 प्रतिशत तक की गिरावट- रिपोर्ट
आर्थिक मंदी के कारण घटती मांग का असर दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग पर भी पड़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के स्मार्टफोन शिपमेंट की संख्या इस साल गिरावट के साथ 25 करोड़ यूनिट के आसपास रहने की उम्मीद है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अगले महीने की शुरुआत में एक नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन उसकी शिपमेंट भी कम संख्या में होगी।
27 करोड़ यूनिट शिपमेंट की थी उम्मीद
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस साल का शिपमेंट लक्ष्य 27 करोड़ यूनिट निर्धारित किया था, जिससे 25 करोड़ यूनिट शिपमेंट का आंकड़ा कम है। पिछले साल कंपनी ने 25.8 करोड़ यूनिट की शिपमेंट की थी, लेकिन अनुमान लगाया गया है कि वॉल्यूम पिछले वर्ष से लगभग 10 प्रतिशत कम हो जाएगा। कुछ अन्य जानकारों का मानना है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की स्मार्टफोन शिपमेंट इस साल 23-24 करोड़ यूनिट के बीच रह सकती है।