Page Loader
अमेरिका: इस कंपनी ने तैयार किया रोबोट का 'दिमाग', काम करने के अलावा समझेगा इंग्लिश
अमेरिकी कंपनी ने बनाया रोबोट का दिमाग

अमेरिका: इस कंपनी ने तैयार किया रोबोट का 'दिमाग', काम करने के अलावा समझेगा इंग्लिश

Mar 12, 2024
01:21 pm

क्या है खबर?

OpenAI और मिडजर्नी जैसी कंपनियों ने डिजिटल दुनिया में काम करने वाले चैटबॉट तैयार किये हैं। अब अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित एक कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ऐसी टेक्नोलॉजी बना रही है, जो इन चैटबॉट्स की तरह रोबोट को असल दुनिया में काम करने लायक बना देगी। इस कंपनी का नाम कोवेरिएंट है और यह रोबोट को छोटे-मोटे काम और भाषा सिखाने के लिए उनका 'दिमाग' बना रही है।

टेक्नोलॉजी

पहला वर्जन किया तैयार 

इस कंपनी ने 'रोबोट ब्रेन' का पहला वर्जन तैयार कर लिया है। हालांकि, यह पूरी तरह से संतोषजनक काम नहीं कर रहा है, लेकिन इससे यह तय हो गया है कि चैटबॉट्स की तरह AI मशीनों को भी चलाना शुरू कर देगी। 'रोबोट ब्रेन' की मदद से रोबोट किसी सामान को छांटने, हटाने और उठाने जैसे काम कर सकेगा। साथ ही वह यह समझ सकेगा कि उसके आसपास क्या चल रहा है। यह इंग्लिश भी समझ सकता है।

कंपनी

सॉफ्टवेयर तैयार करती है कंपनी

OpenAI के 3 पूर्व कर्मचारियों की यह कंपनी रोबोट को चलाने वाले सॉफ्टवेयर तैयार करती है। इसका लक्ष्य वेयरहाउस में तैनात रोबोट के लिए नई टेक्नोलॉजी तैयार करना है, जिसे बाद उत्पादन संयंत्रों और ड्राइवरलैस कार तक में इस्तेमाल किया जा सकता है। चैटबॉट और इमेज जनरेटर की तरह रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी भी डिजिटल डाटा का मदद कर सीखती है। इसका मतलब है कि इसे नए डाटा के सहारे बार-बार प्रशिक्षित किया जा सकता है।