गूगल जेमिनी कर सकती है AI टूल बार्ड का नाम, लॉन्च करेगी ऐप
गूगल जल्द अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल बार्ड में कुछ बड़े बदलाव करने की योजना बना रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लीक हुए एक दस्तावेज के अनुसार, बार्ड में गूगल कुछ बड़े बदलाव करने वाली है और कथित तौर पर उसका नाम बदलकर जेमिनी कर सकती है। कंपनी ने 2023 के अंत में अपने नए मल्टीमॉडल AI मॉडल जेमिनी को पेश किया था और इसे बार्ड सहित अपने कुछ उत्पादों में एकीकृत करना शुरू कर दिया था।
कंपनी लॉन्च कर सकती है ऐप
एंड्रॉयड ऐप डेवलपर डायलन रूसेल की तरफ से एक्स पर 7 फरवरी का एक चेंजलॉग शेयर किया गया है, जिससे पता जल्द है कि आने वाले हफ्तों में जेमिनी एडवांस के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यूजर्स बेहतर तरीके से जेमिनी का उपयोग कर सकें इसके लिए कंपनी जेमिनी ऐप भी लॉन्च कर सकती है। यह 150 से अधिक देशों में उपलब्ध होगी और शुरुआत में इसे अंग्रेजी भाषा के लिए सपोर्ट दिया जाएगा।
जेमिनी एडवांस की खासियत
जेमिनी एडवांस वर्तमान में सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इस एडवांस AI टूल को टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो और कोड सहित विभिन्न तौर-तरीकों में जटिल कार्य करने के लिए तैयार किया गया है। मेम्बरशिप प्लान कितने वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत कितनी होगी, फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। जानकारों का मानना है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इसकी कीमत का खुलासा कर सकती है।