वनप्लस भी अपने स्मार्टफोन में जोड़ रही AI, इन मॉडल्स में मिलें फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस भी अब अपने स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। टिप्स्टर मिशाल रहमान ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके आगामी AI फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। कंपनी कलरOS अपडेट के साथ वनप्लस 11 और वनप्लस 12 स्मार्टफोन में AI फीचर्स को जोड़ रही। इन AI फीचर्स की मदद से कंपनी सैमसंग के AI फीचर्स को टक्कर देने का प्रयास कर रही है।
मिल सकते हैं यह AI फीचर्स
वनप्लस चीन में वनप्लस 11 के लिए एक अपडेट जारी कर रही है, जिसमें सैमसंग के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कई AI फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें AI समराइजर फीचर मिलता है, जो आपके फोन कॉल से समय, स्थान, एक्शन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी निकालकर कॉल समरी तैयार करता है। फीचर्स में AIGC रिमूवर भी है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी तस्वीर से अवांछित वस्तुओं या लोगों को हटाकर आसानी से तस्वीर को साफ-सुथरा बना सकते हैं।
इन फीचर्स को भी किया गया है शामिल
नया अपडेट ब्रीनो टच को अपग्रेड करता है, जो ऑनस्क्रीन कंटेंट को पहचान सकता है और उससे संबंधित सभी सेवाओं तक तुरंत पहुंच प्रदान कर सकता है। यूजर्स अब आसानी से किसी आर्टिकल का समरी तैयार कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें की इनफार्मेशन एक्सट्रैक्शन से केवल एक टैप करना होगा। इन फीचर्स को कंपनी धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है और ये जल्द सभी वनप्लस 11 और वनप्लस 12 यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।