
साइबर ठगों को मात देगी आपकी सतर्कता, बड़े काम का है यह नंबर
क्या है खबर?
शॉपिंग से लेकर पैसों का लेन-देन सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। इसके साथ साइबर ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं। साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीके इस्तेमाल कर लाेगों को ठग रहे हैं।
हाल ही में जालसजों ने भोपाल के सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक से पेंशन की जानकारी देने के बहाने 45,000 रुपये ठग लिये हालांकि, उनकी सतर्कता से यह राशि उन्हें वापस मिल गई।
आइये जानते हैं आप भी साइबर ठगी के नुकसान से कैसे बच सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
इस नंबर पर दें साइबर ठगी की जानकारी
अगर, आप भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाएं तो सबसे पहले आपको एक नबंर- 1930 याद रखना है, जो सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध नेशनल साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर है।
जब भी आपके साथ ठगी हो जाए तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।
आपसे नाम, मोबाइल नंबर, पता और ठगी के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसके बाद पुलिस और बैंक टीम आपके पैसे रोकने या रिकवर करने जुट जाएगी।
तत्परता
शिकायत जल्दी दर्ज कराना क्यों जरूरी?
साइबर ठगी होने के बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए हर मिनट कीमती होता है। अगर आप फौरन 1930 पर कॉल करते हैं तो आपसे ठगे गए पैसे को दूसरे अकाउंट में जाने से पहले रोका जा सकता है।
देरी करने पर मामला पुलिस और बैंक दोनों के हाथ से निकल सकता है।
आप सरकार के पोर्टल www.cybercrime.gov.in या www.cybercrime.gov.in पर जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। नजदीकी थाने की साइबर अपराध सेल में जाकर भी बता सकते हैं।