
पेटीएम ने लेन-देन छुपाने के लिए पेश किया हाइड पेमेंट फीचर, ऐसे करें उपयोग
क्या है खबर?
वन97 कम्युनिकेशंस की पेटीएम ने 'हाइड पेमेंट' नामक एक नया फीचर शुरू किया है, जो यूजर्स को उनकी पेमेंट हिस्ट्री से किसी खास लेन-देन को छिपाने की सुविधा देता है।
यह सुविधा पेटीएम ऐप में भुगतान की गोपनीयता और कंट्रोल प्रदान करती है।
डिजिटल भुगतान प्लेटफाॅर्म ने कहा कि यह अपडेट रोजमर्रा के लेन-देन में जो यूजर्स कुछ छिपाना चाहते हैं, उनको यह अनुमति देता है।
गोपनीयता
ऐसे यूजर्स के लिए ज्यादा उपयोगी है यह फीचर
हाइड पेमेंट सुविधा यूजर्स को उनके पेमेंट हिस्ट्री में चयनित लेन-देन को छिपाने की अनुमति देती है। फीचर उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है, जो व्यक्तिगत खर्चे या संवेदनशील खरीदारी को गोपनीय रखना चाहते हैं।
यह जरूरत पड़ने पर लेन-देन रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से सुलभ होना भी सुनिश्चित करता है।
पेटीएम ने कहा कि यूजर्स कुछ सरल चरणों के साथ किसी भी समय भुगतान को छिपा या प्रदर्शित कर सकते हैं।
तरीका
इस तरह कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल
ट्रांजेक्शन छिपाने के लिए ऐप खोलें और 'बैलेंस और हिस्ट्री' पर टैप करें। जिस पेमेंट को छिपाना चाहते हैं, उस पर बाईं ओर स्वाइप करें।
'हाइड' विकल्प पर टैप कर 'यश' बटन दबाकर पुष्टि करें। इसके बाद ट्रांजेक्शन हिस्ट्री व्यू से छिप जाएगा।
इसे फिर से प्रदर्शित करने के लिए पेमेंट हिस्ट्री के आगे 3-बिंदु पर टैप कर 'व्यू हिडन पेमेंट्स' चुनकर पिन या बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद छिपे हुए लेन-देन पर बाईं ओर स्वाइप कर 'अनहाइड' पर टैप करें।