MWC 2023 में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का दबदबा, पेश किए फोल्ड और रोल होने वाले डिवाइसेस
स्पेन के बार्सिलोना में सोमवार को शुरू हुए सबसे बड़े मोबाइल शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड और दूरसंचार कंपनियां मजबूती के साथ मौजूद हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि MWC में चीनी तकनीकी कंपनियों का दबदबा यूरोप में व्यापक उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश है। मंदी और स्मार्टफोन की बढ़ी कीमतों के बीच फोन की मांग घटी है। इसके बावजूद चीनी कंपनियां अपने फोन का प्रदर्शन करने के लिए MWC में मौजूद हैं।
चीनी कंपनियों ने पेश किए फोल्डेबल स्मार्टफोन
चीन की कंपनियों ने कई नए लुक और फीचर वाले फोन पेश किए हैं। मिसाल के तौर पर हुआवे स्पिन-ऑफ ऑनर ने अपने मैजिक-फोल्डेबल स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। यह हाई-एंड स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग और ऐपल से मुकाबला करता दिख रहा है। हॉनर मैजिक Vs एक फोल्डेबल फोन है, जो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड की तरह 7.9 इंच की स्क्रीन के साथ खुलने पर टैबलेट बन जाता है।
सैमसंग और ऐपल को चुनौती देने की तैयारी में चीनी कंपनियां
हॉनर के फोन को फोल्ड करने पर इसके बाहर 6.45 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जो एक सामान्य स्मार्टफोन की तरह दिखता है। हॉनर अपने इस फोन को लगभग 1.30 लाख रुपये में बेचने की योजना बना रही है। इसकी कीमत से पता चलता है कि यह बाजार में मौजूद सैमसंग और ऐपल के फोन को चुनौती देने की तैयारी में है। इसके अलावा MWC में शाओमी ने अपना 13 प्रो पेश लगभग 87,000 रुपये में पेश किया।
प्रीमियम फोन खरीदने वाले ग्राहकों की तरफ नजर
जिन कीमतों में चीनी कंपनियां फोन लॉन्च कर रही है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि अब इनका उद्देश्य प्रीमियम फोन खरीदने वाले ग्राहकों को जोड़ना है और ये यूरोपीय बाजार पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। BBK कंपनी के वनप्लस और ओप्पो जैसे ब्रांड धीरे-धीरे पश्चिमी यूरोप में अपने हाई-एंड एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं। शाओमी ने एक ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) चश्मे का प्रोटोटाइप भी पेश किया है।
लेनोवो ने पेश किया रोल करने वाला लैपटॉप
लेनोवो ने भी रोल करने वाला लैपटॉप और रोल करने वाले स्मार्टफोन के प्रदर्शन के साथ MWC में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। लेनोवो ने मोटोरोला ब्रांड के तहत स्मार्टफोन भी प्रदर्शित किया है। बता दें, MWC मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस दुनिया का सबसे प्रभावशाली टेक इवेंट है। इस साल इसमें सैमसंग, एरिक्सन और क्वालकॉम सहित उद्योग के कई बड़े खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। हालांकि, कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि MWC की प्रासंगिकता घट रही है।