स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा शाओमी 12S स्मार्टफोन
शाओमी 12 सीरीज के तहत कंपनी ने पिछले महीने शाओमी 12 प्रो को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी शाओमी 12S स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का यह नया फ्लैगशिप फोन होगा। शाओमी 12S को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंक पर देखा गया है, जिससे फोन का एंड्रॉयड OS, रैम, मॉडल नंबर प्रोसेसर का पता चलता है।
शाओमी 12S का मॉडल नंबर होगा 2206123SC
91 मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 12S को मॉडल नंबर 2206123SC के साथ देखा गया है। संख्या के अंत में "C" केवल चीन को इंगित करता है। गीकबेंच साइट पर यह स्मार्टफोन सिंगल कोर में 1,328 और मल्टी कोर टेस्ट में 4,234 स्कोर करने में सफल रहा है। बता दें, कुछ समय पहले शाओमी 12S फोन के प्रो मॉडल को भी 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था।
शाओमी 12S में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी 12S स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS आधारित MIUI स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। चिपसेट को लेकर अभी तक यही उम्मीद थी कि यह फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जहां चार कोर 2.02GHz, तीन 2.75GHz पर क्लॉक किए जाएंगे। उम्मीद है कि शाओमी 12S में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा लिस्टिंग से यह भी पता चला कि फोन 12GB तक रैम की पेशकश करेगा।
शाओमी 12S स्मार्टफोन में होगी AMOLED डिस्प्ले
कंपनी शाओमी 12S स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो 12Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। पिछली लीक के मुताबिक, शाओमी 12S स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है। वहीं, शाओमी 12S प्रो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इन दोनों ही स्मार्टफोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है।
शाओमी 12S और शाओमी 12S प्रो की कीमत
लिस्टिंग के मुताबिक, आने वाले महीनों में यह डिवाइस चीन में लॉन्च की जा सकती है, उसके बाद भारतीय और ग्लोबल मार्केट्स का नंबर आएगा। शाओमी 12S और शाओमी 12S प्रो की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि चीन में शाओमी 12S प्रो की कीमत कीमत CNY 4,700 (लगभग 54,000 रुपये) हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी ने भारत में सिर्फ दो सेकेंड में Mi3 के 15,000 स्मार्टफोन्स बेचे थे। साल 2014 में शाओमी ने केवल एक दिन में 21 लाख स्मार्टफोन बेचकर गिनीज वर्ल्ड में रिकॉर्ड कायम किया था।