
भारत में 2,000 रुपये सस्ता हुआ रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
क्या है खबर?
रेडमी कंपनी ने पिछले साल भारत में अपना रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ठीक एक साल बाद कंपनी ने फोन की कीमत में कटौती कर दी है, जो अब 15,000 रुपये की रेंज में शामिल है।
कंपनी ने रेडमी नोट 10S की नई कीमतों को शाओमी इंडिया की वेबसाइट परर लाइव कर दिया है। भारत में यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में उपबल्ध है।
स्मार्टफोन में फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
कटौती
फोन के बेस वेरिएंट में 2,000 रुपये की कटौती
कंपनी ने रेडमी नोट 10S के बेस वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद फोन के बेस वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की नई कीमत 12,999 रुपये है। फोन को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन 6GB+128GB वाले वेरिएंट में 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जो अब 14,999 रुपये में उपबल्ध है। फोन को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
जानकारी
फोन के टॉप मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती
कंपनी ने फोन के हाई-एंड 8GB+128GB वाले वेरिएंट में भी 1,000 रुपये की कटौती की है, इसके बाद यह फोन भारतीय मार्केट में 16,499 रुपये में उपबल्ध है। फोन को दिसंबर 2021 में 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।
स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.43 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। शीर्ष पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग के साथ डिस्प्ले को स्क्रैच प्रूफ बनाया गया है
फोन में मीडिया टेक हेलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज से जोड़ा गया है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वाटर और डस्ट रसिस्टेंट के लिए फोन में IP53 रेटिंग मिली है।
कैमरा
फोन में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही बिक गए थे।