
जनरेटिव AI की रेस में उतर रही बाइटडांस, यूजर्स को देगी चैटबॉट बनाने की सुविधा
क्या है खबर?
चीनी कंपनी बाइटडांस अब जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GAI) की रेस में उतर रही है।
कंपनी ने बताया कि वह एक ओपन प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने चैटबॉट बना सकेंगे।
कंपनी के इंटरनल मेमो से पता चला है कि इसका पब्लिक बीटा वर्जन इसी महीने के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
बता दें कि कंपनी नए जनरेटिव AI प्रोडक्ट्स तैयार और उन्हें मौजूदा मॉडल में इंटीग्रेट करने की संभावना तलाश रही है।
कामयाबी
लंबे समय से AI इस्तेमाल कर रही बाइटडांस
टिक-टॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस पहले ही मिडजर्नी जैसे टेक्स्ट से इमेज बनाने वाले जनरेटर पर काम कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह कंपनी पहले दिन से किसी न किसी रूप में AI का इस्तेमाल कर रही है। इसी वजह से इसका रिकमंडेशन एल्गोरिदम इतना मजबूत है और टिक-टॉक की कामयाबी के पीछे उसी का हाथ माना जाता है।
अब यह सर्विस के तौर पर बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLM) भी उपलब्ध कराएगी।
तकनीक
क्या होती है GAI?
GAI अपने पिछले डाटा से सीखती है और फिर उसी हिसाब से जवाब देती है। अन्य AI की तरह यह डाटा को केवल कैटेगरी में बांटने और उसकी पहचान करने की जगह इनपुट और सेव डाटा के आधार पर नया कंटेंट तैयार करती है।
यूजर्स की इनपुट के आधार पर यह टेक्स्ट, तस्वीरें और कंप्यूटर कोड आदि बनाती है।
हालिया महीनों में इसका इस्तेमाल खूब बढ़ा है, लेकिन इसके नकारात्मक प्रभाव को लेकर भी चिंता जाहिर की जा रही है।