Page Loader
गूगल ने यूट्यूब में जोड़ा जनरेटिव AI फीचर, जानें कैसे करता है यह काम 
गूगल यूट्यूब में जनरेटिव AI फीचर जोड़ रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने यूट्यूब में जोड़ा जनरेटिव AI फीचर, जानें कैसे करता है यह काम 

Nov 07, 2023
01:33 pm

क्या है खबर?

गूगल अपनी कई ऐप्स और सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब में भी जनरेटिव AI फीचर को जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से उनके वीडियो पर आने वाले सभी कॉमेंट्स को पढ़ सकेंगे, जिससे उनको अपने फॉलोअर्स से संपर्क स्थापित करने में आसानी होगी। इसके साथ यूजर्स किसी कमेंट को आसान तरीके से अपने वीडियो से हटा भी सकेंगे।

काम

कैसे काम करता है यूट्यूब में मिलने वाला AI फीचर? 

कंपनी ने कहा है कि इस AI फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपने बड़े कमेंट को आसान तरीके से व्यवस्थित कर सकेंगे। इससे अच्छे कमेंट्स के ना पढ़े जाने की आशंका लगभग खत्म हो जाएगी। इसके अतिरिक्त कंपनी ने एक अन्य AI टूल को प्लेटफॉर्म पर जोड़ना शुरु किया है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी वीडियो के बारे में कोई प्रश्न पूछ सकते हैं और उससे जुड़े अन्य कंटेंट को आसान तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।

उपलब्धता

AI फीचर का केवल यह यूजर्स कर सकेंगे उपयोग

कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। कुछ बीटा यूजर्स फिलहाल इस फीचर का उपयोग कर पा रहे हैं, लेकिन कंपनी ने इसे फिलहाल फीडबैक जानने के लिए पेश किया है। गूगल ने कहा है कि AI फीचर केवल यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। आने वाले दिनों में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स इसका उपयोग कर सकेंगे।