
BYJU'S ने पेश किए 3 AI मॉडल, छात्रों के लिए इस तरह से होंगे उपयोगी
क्या है खबर?
दिग्गज एडटेक कंपनी BYJU'S को कोरोना के दौरान बड़ी सफलता मिली और जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य होने लगी तो इसका बिजनेस गिरने लगा।
अब इसने अपने बिजनेस के कई पहलुओं को बदलने और उसमें सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बड़ा दांव लगाया है।
BYJU'S ने बुधवार को अपने 3 AI मॉडल- बद्री, मैथGPT और टीचरGPT को पेश किया। इन ट्रांसफॉर्मर मॉडल को BYJU'S के छात्रों के आधार पर करोड़ों प्वाइंट्स पर सावधानीपूर्वक ट्रेंड किया गया है।
मॉडल
ये है बद्री और टीचरGPT का काम
BYJU'S का बद्री मॉडल एक प्रीडिक्टिव AI मॉडल है। इसे यह पहचानने के लिए बनाया गया है कि छात्र को कब किसी खास कांसेप्ट को समझने में मुश्किल हो सकती है। यह मॉडल समझ में न आने वाले कांसेप्ट के लिए रिकमेंडेशन प्रदान करता है। इस तरह से यह पढ़ाई को बाधित नहीं होने देता।
टीचरGPT AI-आधारित असिस्टेंट के रूप में काम करता है। यह छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन देता है और उनकी प्रतिक्रियाओं की ग्रेडिंग करता है।
जानकारी
मैथGPT विजुअल्स का करता है इस्तेमाल
BYJU'S का मैथGPT एक ऐसा खास मॉडल है जो किसी भी गणित की समस्या को हल करने में सक्षम है। ये छात्रों की गणित की समस्या को हल करने के लिए विजुअल्स का भी इस्तेमाल करता है।
इंट्रेस्ट
इंट्रेस्ट से जुड़े विषय को उदाहरण के लिए इस्तेमाल करता है मॉडल
BYJU'S का AI मॉडल पढ़ाई और सीखने को अधिक आकर्षक बनाने के लिए छात्रों के इंट्रेस्ट के आधार पर कांसेप्ट को समझाने में सक्षम है। उदाहरण के लिए, किसी छात्र को क्रिकेट में रुचि है तो ये AI मॉडल कांसेप्ट को समझाने के लिए अपनी टीचिंग स्ट्रैटजी में क्रिकेट से जुड़े उदाहरणों का इस्तेमाल करने में सक्षम है।
BYJU'S के चीफ इनोवेशन एंड लर्निंग ऑफिसर देव रॉय ने कहा कि AI मॉडल की सटीकता लगभग 87 प्रतिशत है।
ट्वीक
जरूरी टॉपिक और टेस्ट रिकमेंड करेगा मॉडल
देव ने कहा कि BYJU'S कंटेंट तैयार करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मॉडल की लागत कम करने और सेफ्टी के लिए मॉडल को थोड़ा ट्वीक किया गया है।
उन्होंने कहा कि ये AI मॉडल बायजू के छात्रों के लगभग सभी मुद्दों को हल करेंगे। बद्री मॉडल प्रत्येक छात्र की जरूरत को समझते हुए उन्हें जरूरी टॉपिक पढ़ने और टेस्ट के लिए सुझाव देगा।
उपयोग
कई वर्टिकल में AI का उपयोग कर रही है BYJU'S - दिव्या गोकुलनाथ
BYJU'S की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी अपने कई वर्टिकल में AI का उपयोग कर रही है। ऐसा ही एक वर्टिकल क्लास की गुणवत्ता की समीक्षा कर रहा है कि क्या टीचर ने कांसेप्ट समझाने के लिए सबसे बेहतरीन उदाहरण का इस्तेमाल किया है।
दिव्या ने कहा कि BYJU'S को यकीन है कि AI मॉडल के विकास और डिप्लॉयमेंट से उसके कारोबार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
सर्विस
ChatGPT और बार्ड एडटेक इंडस्ट्री के लिए हो सकते हैं खतरा
OpenAI के ChatGPT और गूगल के बार्ड जैसे जनरेटिव AI एडटेक इंडस्ट्री के अस्तित्व के लिए खतरा हैं।
BYJU'S के चीफ इनोवेशन एंड लर्निंग ऑफिसर ने आगाह किया कि जो एडटेक कंपनियां अपनी सर्विस बढ़ाने के लिए AI का उपयोग नहीं कर रही हैं वे चलन से बाहर हो सकती हैं।
इस बात की भी पुष्टि हुई है कि एडटेक कंपनी अपने स्वयं के बड़े लैंग्वेज मॉडल पर भी काम कर रही है।