HP विक्टस 16.1 इंच लैपटॉप पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, जानें क्या है डील
HP विक्टस सीरीज के लैपटॉप गेमिंग के साथ-साथ प्रोफेशनल वर्क लोड को भी संभालने की क्षमता रखते हैं। इनमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ बेहतर GPU दिया गया है। अगर आप किसी गेमिंग लैपटॉप की तलाश में है तो HP का विक्टस (16-e0162AX) लैपटॉप बेहतर विकल्प हो सकता है।क्योंकि यह लैपटॉप 19,400 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। आइए इस डील के बारे में जानते हैं।
ऑफर के बारे में जरुरी बातें जानें
मार्केट में HP विक्टस (16-e0162AX) 8GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाला लैपटॉप 71,343 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। हालांकि, अमेजन पर यह लैपटॉप 19,353 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। जिसके बाद खरीददार को यह लैपटॉप 51,900 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा जो भी ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदेगा, उसे 1,500 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। लैपटॉप पर 14,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
लैपटॉप में है 16.1 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले
HP विक्टस (16-e0162AX) में पतले बेजल, बैकलिट की-बोर्ड, बड़ा ट्रैकपैड, एक बड़ा रियर वेंट और एक HD वेब कैमरा के साथ आता है। लैपटॉप में 16.1 इंच की फुल HD+ (1080x1920 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 250 निट्स पीक ब्राइटनेस और 137ppi पिक्सल डेनसिटी है। लैपटॉप गर्म होने पर उसे ठंडा करने के लिए एक बेहतर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह लैपटॉप हाई ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है।
लैपटॉप में HDMI पोर्ट भी है शामिल
HP विक्टस (16-e0162AX) में तीन टाइप-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 स्लॉट, एक टाइप-C पोर्ट, एक RJ45 पोर्ट, 3.5mm का एक ऑडियो जैक, पावर एडॉप्टर और एक मीडिया कार्ड रीडर शामिल हैं। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।
512GB SSD स्टोरेज के साथ उपलब्ध है लैपटॉप
HP विक्टस (16-e0162AX) AMD Ryzen 5-5600H प्रोसेसर के साथ 4GB Radeon RX 5500M GPU दिया गया है। इसे 8GB DDR4 रैम, 16MB कैश मेमोरी और 512GB ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम (64-बिट) पर काम करता है। इसमें दमदार बैटरी दी गई है जो चार घंटे तक के बैकअप का सपोर्ट करती है।