फोल्डेबल डिस्प्ले वाला आसुस जेनबुक 17 फोल्ड लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
आसुस कंपनी ने अपना लेटेस्ट लैपटॉप आसुस जेनबुक 17 फोल्ड लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला 17.3 इंच की डिस्प्ले वाला फोल्डेबल लैपटॉप है। इस लैपटॉप में 17.3 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले और Intel 12th Gen Core i7-1250U प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा पावर के लिए दमदार बैटरी दी गई, जो 9 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत क्या होगी।
आसुस जेनबुक 17 फोल्ड में है 17.3 इंच की OLED डिस्प्ले
आसुस जेनबुक 17 फोल्ड में 17.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920x2,560 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है और यह 0.2ms के रिस्पॉन्स टाइम के साथ आती है। इसके अलावा डिस्प्ले को 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देने के लिए डिजाइन किया गया है। फोल्ड करने पर लैपटॉप की डिस्प्ले 12.5 इंच की हो जाती है। इस दौरान डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 3:2 और रेजोल्यूशन 1,280x1,920 पिक्सल होता है।
लैपटॉप में दिया गया है 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर
आसुस जेनबुक 17 फोल्ड में 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 16GB LPDDR5 रैम और 1TB PCLe Gen 4x4 SSD के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए Intel Iris Xe GPU का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। यूजर एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
आसुस जेनबुक 17 फोल्ड में मिलेगा 75Whr बैटरी का सपोर्ट
आसुस जेनबुक 17 फोल्ड में पांच मेगापिक्सल का AI संचालित वेबकैम भी दिया गया है, जिसे 3D नॉइज रिडक्शन और IR फंक्शन का सपोर्ट है। इसमें हरमन कार्डन के चार स्पीकर दिए गए हैं। लैपटॉप में 75Whr की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले फोल्ड रहने पर यह सिंगल चार्ज पर 9.5 घंटे तक काम करेगा। इसके अलावा फुल डिस्प्ले पर यह लैपटॉप 8.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा।
जानें क्या है आसुस जेनबुक 17 फोल्ड की कीमत
कंपनी ने आसुस जेनबुक 17 फोल्ड को 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत $3,499 (करीब 2,78,300 रुपये) तय की गई है। फिलहाल, ये लैपटॉप खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा यह लैपटॉप विडोंज 11 प्रो एडिशन पर काम करेगा। कंपनी इस लैपटॉप को साल के अंत तक ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि इस लैपटॉप को भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
आसुस जेनबुक 17 फोल्ड दुनिया का पहला 17.3 इंच की डिस्प्ले वाला फोल्डेबल लैपटॉप है। इसी तरह आसुस ने पहले भारतीय मार्केट में सबसे पतला और हल्का लैपटॉप जेनबुक S 13 OLED लॉन्च किया था। इसकी कीमत 99,990 रुपये है।