Page Loader
खराब इंटरनेट से परेशान हैं तो घर बैठे ऐसे लगवाएं हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन

खराब इंटरनेट से परेशान हैं तो घर बैठे ऐसे लगवाएं हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन

Jul 14, 2020
06:27 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोग घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं और छात्र घर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है। घर में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए अब लोगों को घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। वे घर पर रहकर ही एक अच्छा ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवा सकते हैं। इसके साथ ही सभी प्लान्स आदि के बारे में भी जान सकते हैं। जानें कैसे।

जियो फाइबर

जियो फाइबर के लिए वेबसाइट पर जाकर करें बुक

जियो फाइबर कनेक्शन लगवाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब आपको होम पेज पर जियो फाइबर के लिए दिए लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। पेज पर सबसे नीचे प्लान्स देखने के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर टैप कर आप इसके सब प्लान देख सकते हैं। वहीं इसे लगवाने के लिए पेज पर सबसे ऊपर दिए गए बुक नाउ पर टैप करें। अब आप अपने नंबर से रिजस्टर कर इसे लगवा सकते हैं।

जानकारी

प्लान्स चुनकर ऐसे लगवाएं

इसके अलावा प्लान्स देखते समय जो प्लान आपको चुनना है। उसके आगे लिखे नो मोर (Know More) पर टैप करें और इसके बाद आई एम इंटरेस्टेड पर टैप करें। अब मांगी जा रही जानकारी देकर भी आप इसे घर बैठे लगवा सकते हैं।

एयरटेल

ऐसे लगवाएं एयरटेल का ब्रॉडबैंड

घर बैठे एयरटेल का ब्रॉडबैंड लगवाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज पर ब्रॉडबैंड के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। उसमें से वाई ए न्यू कनेक्शन पर टैप करें। ऐसा करने पर आपके सामने सभी प्लान्स खुलकर आ जाएंगे, अपने अनुसार कोई एक प्लान चुनें। अब मांगी जा रही सभी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें। 24 घंटे के भीतर आपके घर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लग जाएगा।

BSNL

BSNL कनेक्शन लगवाने के लिए भी घर बैठे कर सकते हैं बुकिंग

एयरटेल और जियो की तरह BSNL का ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने के लिए यहां टैप करें। इसके बाद होम पेज पर BSNL भारत फाइबर पर टैप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। आपको यहां मांगे जा रहे सभी डिलेल्स डालकर अपना नंबर रजिस्टर करना होगा। उसके बाद आप अपने घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने के लिए बुकिंग कर पाएंगे। इस प्राकर आप आसानी से घर बैठे किसी भी कंपनी का हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवा सकते हैं।