बाकी कंपनियों की तुलना में कैसा है जियो का 222 रुपये वाला प्लान? जानें
वोडाफोन और भारती एयरटेल जैसे प्रतिद्वंदियों को निशाने पर लेते हुए रिलायंस जियो ने नए प्रीपेड प्लान 'ऑल-इन-वन' (एक ही रिचार्ज) में, डाटा पैक और टॉक टाइम की शुरुआत की है। नए पैक में से एक, जिसकी कीमत 222 रुपये है, उसमें प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग और नॉन-जियो कॉल्स के लिए 1,000 मिनट मिलते हैं। यहाँ हम बताने जा रहे हैं कि जियो का यह प्लान एयरटेल और वोडाफोन से बेहतर है या नहीं।
सबसे पहले जानें जियो के 222 रुपये वाले प्लान का लाभ
रिलायंस जियो के 222 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को रोज़ाना 2GB डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग, रोज़ाना 100 SMS और नॉन-जियो कॉल्स के लिए अलग से 1,000 मिनट मिलते हैं। कंपनी के अनुसार, प्लान के अंतर्गत दिए जा रहे 1,000 मिनट के IUC टॉक टाइम का मूल्य 80 रुपये है। इसके अलावा यह किफ़ायती 'ऑल-इन-वन' पैक 28 दिन की वैद्यता के साथ आता है और जियो ऐप्स और सेवाओं के लिए मुफ़्त सदस्यता प्रदान करता है।
एयरटेल के 249 रुपये वाले मासिक पैक में रोज़ाना मिलता है 2GB डाटा
जियो के 222 रुपये वाले पैक से अलग एयरटेल का 249 रुपये वाला मासिक पैक है, जिसके अंतर्गत भारत के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 2GB डाटा और नियमित 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान के अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन, शा एकेडमी पर चार सप्ताह का कोर्स, नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन के साथ चार लाख रुपये का जीवन बीमा भी मिलता है।
जियो के टक्कर में वोडाफोन के 229 रुपये वाले पैक की ख़ासियत
प्रीपेड प्लान की इस सस्ती श्रेणी में जियो और एयरटेल को करारे की टक्कर देते हुए वोडाफोन ने अपना 229 रुपये वाला प्रीपेड पैक शुरू किया है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों की वैद्यता के साथ रोज़ाना 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, STD और रोमिंग) और रोज़ाना 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा, यह प्लान वोडाफोन प्ले ऐप के माध्यम से कई फिल्मों, लाइव टीवी शो के लिए मुफ़्त सदस्यता भी देता है।
सबसे बेहतर कौन?
रिलायंस जियो का 222 रुपये वाला प्लान उसके तीन प्लान में से सबसे सस्ता है। लेकिन यह ध्यान दें कि नॉन-जियो नंबर के लिए यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश नहीं करता है, जो कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए सही मायने में चिंता का विषय हो सकता है। इसलिए, कीमत और लाभों को देखते हुए एयरटेल का 249 रुपये वाला प्लान महँगा हो सकता है, लेकिन यह अनलिमिटेड कॉलिंग, जीवन बीमा और एक्सस्ट्रीम प्रीमियम एक्सेस सहित कई अन्य लाभ देता है।