रिलायंस जियो ने लॉन्च किए तीन नए प्रीपेड प्लान, रोज़ाना मिलेगा 2GB डाटा और ये सुविधाएँ

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जियो ने 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये वाले तीन प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। ये प्लान 2GB डाटा और अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं। जियो ने इन प्लांस को 'ऑल-इन-वन' नाम दिया है। इस प्लान के तहत उपयोगकर्ताओं को 1,000 अतिरिक्त ऑफनेट IUC मिनट भी मिलेंगे। आइए जियो के प्लान के बारे में जानें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IUC मिनट का इस्तेमाल रिलायंस जियो उपयोगकर्ता किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी अन्य रिचार्ज की ज़रूरत नहीं होगी।
जियो ने दावा किया है कि उसके ये नए प्लान प्रतिद्वंदी कम्पनियों के प्लान की तुलना में 20% से 50% तक सस्ते हैं। कुछ समय पहले ही जियो ने यह कहा था कि अन्य मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कंपनी 6 पैसे/मिनट के हिसाब से चार्ज करेगी। नया वॉयस कॉल चार्ज TRAI के इंटरकनेक्ट यूज़र चार्ज की वजह से लगाया गया है। उसी इंटरकनेक्ट चार्ज के तोड़ के तौर पर ऑफनेट IUC मिनट को लाया गया है।
अगर जियो के पहले 222 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इसके अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को 28 दिन की वैद्यता के साथ 2GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 मिनट मिलेंगे। वहीं, जियो के 333 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के तहत उपयोगकर्ताओं को 56 दिनों की वैद्यता के साथ 2GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 मिनट मिलेंगे।
इसके अलावा अगर हम जियो के 444 रुपये वाले प्लान की बात करें तो उसके अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को 84 दिनों की वैद्यता के साथ 2GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 मिनट मिलेंगे।
कंपनी के 448 रुपये वाले प्लान के साथ यदि अलग से 1,000 मिनट ऑफनेट कॉल का लेते हैं, तो आपको लगभग 80 रुपये अलग से चुकाने होंगे। इसके अलावा जियो ने 19 रुपये और 52 रुपये वाले दोनों ही प्रीपेड प्लांस हटा दिए हैं। 19 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 150MB दैनिक डाटा और प्रतिदिन 20 SMS मिलते थे। वहीं, 52 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.05 GB डाटा और सात दिनों के लिए 70 SMS मिलते थे।