Page Loader
एडवेयर ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बने खतरा, 6 महीने में 60,000 ऐप्स का चला पता
एडवेयर ऐप्स थर्ड पार्टी ऐप स्टोर वेबसाइटों पर पाए गए हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एडवेयर ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बने खतरा, 6 महीने में 60,000 ऐप्स का चला पता

Jun 18, 2023
10:19 am

क्या है खबर?

एडवेयर ऐप इन दिनों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी दिक्कत का कारण बन गए हैं। साइबर सुरक्षा अनुसंधान समूह बिटडेफेंडर के अनुसार, पिछले 6 महीनों में 60,000 से अधिक एंड्रॉयड ऐप पाए गए हैं, जो एडवेयर से भरे हुए थे और यूजर्स के लिए खतरा बन गए थे। ये ऐप्स आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर पर नहीं, बल्कि थर्ड पार्टी ऐप स्टोर वेबसाइटों पर पाए गए, जिन्हें गूगल सर्च के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

एडवेयर ऐप

एडवेयर एंड्रॉयड ऐप क्या होते हैं?

एडवेयर ऐप ऐसे ऐप्स होते हैं, जिन्हें अक्सर स्मार्टफोन के प्रोग्राम के साथ बंडल किया जाता है। इनका उद्देश्य यूजर्स के स्मार्टफोन के फ्रंटग्राउंड या बैकग्राउंड में विज्ञापन दिखाकर राजस्व उत्पन्न करना है। ऐसे ऐप्स में ज्यादातर निवेश कर मुनाफा कमाने वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं। यह न केवल धन की हानि का कारण बनता है, बल्कि डिवाइस की बैटरी को भी कम करता है और हीटिंग समस्या का कारण भी बनता है।

नकली ऐप

लोकप्रिय ऐप्स की नकल करते हैं एडवेयर ऐप

बिटडेफेंडर के अनुसार, ये एडवेयर ऐप्स ने गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध लोकप्रिय एप्लिकेशन की नकल करते हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स, ऐड फ्री यूट्यूब, टिक-टॉक, फ्री VPN और अन्य ऐप्स शामिल हैं। एडवेयर ऐप से बचने के लिए कभी किसी भी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से कोई ऐप डाऊनलोड न करें और हमेशा किसी आधिकारिक प्लेटफॉर्म का उपयोग करें। फोन की बैटरी ड्रैनेज की समस्या दूर करने के लिए ऐसे एडवेयर ऐप को तत्काल अपने एंड्रॉयड फोन से अनइंस्टॉल करें।