गूगल ने एंड्रॉयड, क्रोमबुक और वियर OS के लिए की इन नए फीचर्स की घोषणा
गूगल ने एंड्रॉयड, क्रोमबुक और वियर OS के लिए नए फीचर्स की घोषणा की है। इन फीचर्स में क्रोमबुक के लिए फास्ट पेयर सपोर्ट, स्मार्टफोन के लिए गूगल कीप शॉर्टकट और वियर OS के लिए एक्सेसिबिलिटी मोड शामिल हैं। फास्ट पेयर सपोर्ट फीचर के साथ यूजर्स सिर्फ एक टैप से नए ब्लूटूथ हेडफोन को क्रोमबुक से कनेक्ट कर सकेंगे। अगर एंड्रॉयड फोन के साथ हेडफोन पहले से सेट है तो क्रोमबुक अपने आप उससे भी कनेक्ट हो जाएगा।
गूगल कीप शॉर्टकट फीचर
गूगल कीप सिंगल नोट विजेट जारी करने की भी योजना बना रही है, जो यूजर्स को अपने नोट्स को जल्दी से मैनेज करने और उनकी होम स्क्रीन से टू-डू लिस्ट को चेक करने में मदद करेगी। गूगल कीप यूजर्स के वॉच फेस पर एक साधारण टैप के साथ नोट्स और टू-डू लिस्ट बनाने के लिए दो नए शॉर्टकट भी पेश करेगी। विजेट स्मार्टवॉच के साथ कोऑर्डिनेट करते समय रिमाइंडर्स और कीप ऐप से नोट्स में जोड़े गए चित्र प्रदर्शित करेगा।
एक्सेसिबिलिटी मोड
वियर OS को दो नए साउंड और डिस्प्ले मोड मिल रहे हैं। यह फीचर स्प्लिट-ऑडियो के कारण होने वाले भ्रम को सीमित करने में मदद करेगा। यूजर स्मार्टवॉच के डिस्प्ले वॉल को बदल सके, इसके लिए कलर-करेक्शन और ग्रेस्केल मोड भी पेश किया गया है। बता दें, ये सभी फीचर्स यूजर्स को भविष्य के अपडेट में प्राप्त होंगे, फिलहाल कंपनी ने इसके रोल आउट होने की तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।