बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में चाहिए सबसे अच्छी लूट, इरेंगल मैप में ये जगहें हैं बेस्ट
अगर आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम खेलते हैं तो इरेंगल मैप पर गेमिंग जरूर की होगी। इस बड़े मैप पर आप सोलो, डुओ या स्क्वॉड के तौर पर गेमिंग शुरू कर सकते हैं। हालांकि, गेम में अच्छा परफॉर्म करने के लिए बढ़िया गन्स के अलावा प्लेयर्स को एम्युनेशन, थ्रोएबल्स और हीलिंग वगैरह की जरूरत पड़ती है। अगर आप इरेंगल मैप में अच्छी लूट चाहते हैं तो इन पांच जगहों पर उतरना अच्छा फैसला होगा।
मिलिट्री बेस
मिलिट्री बेस इरेंगल मैप का दक्षिणी आईलैंड है, जिसमें सबसे ज्यादा हाई-क्वॉलिटी लूट मिलती है। इस क्षेत्र में मिलिट्री-ग्रेड लूट मिलती है, यानी कि आपको लेवल 3 हेलमेट, बॉडी आर्मर, वेपन अटैचमेंट्स, स्कोप्स, असॉल्ट राइफल्स, स्नाइपर राइफल्स और बहुत कुछ यहां मिल सकता है। हालांकि, इस लूट के दौरान रिस्क भी ज्यादा रहता है क्योंकि ढेरों प्लेयर्स यहां उतरते हैं। बेहतर होगा बैटल रॉयल गेम में आप किसी गाड़ी को पहले ही मार्क कर लें।
नोवोरेप्नॉय
दक्षिणी आईलैंड के बिल्कुल दाएं किनारे पर मौजूद नोवो क्षेत्र में ढेरों शिपिंग क्रेट्स रखे हुए हैं, जिनपर लूट आइटम्स रखे मिलते हैं। आप यहां वेयरहाउस से शुरू कर बाकी क्रेट्स के ऊपर जा सकते हैं। हालांकि, यहां लूट कर समय रहते निकलने में समझदारी है क्योंकि आसपास मौजूद प्लेयर्स भी अच्छी लूट की उम्मीद में यहां आते हैं। क्लोज कॉम्बैट पसंद हो तो लूट के बाद दूसरे प्लेयर्स से टकराने के लिए यह अच्छी जगह है।
हॉस्पिटल, जॉर्जोपोल क्रेट्स
हॉस्पिटल और जॉर्जोपोल क्रेट्स एरिया आपस में जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में सबसे अच्छी लूट के लिए 'H' आकार में बनी बिल्डिंग्स से शुरुआत की जा सकती है। यहां बड़ी मात्रा में मिलिट्री-ग्रेड लूट मिल सकती है और स्क्वॉड को गेम के आखिर तक बनाए रखने के लिए यहां लगभग सभी जरूरी चीजें मिल जाती हैं। वेयरहाउसेज से शुरुआत के बाद जॉर्जोपोल कंटेनर्स या क्रेट्स में लूट की जा सकती है।
स्कूल
रोझॉक के पास स्कूल की चौकोर बिल्डिंग है, जिसकी छत पर उतरने का मतलब आपको अच्छी लूट मिलना तय है। हालांकि, यह बिल्डिंग मैप के बीच वाले क्षेत्र में है, इसलिए यहां लूट के दौरान खतरा भी ज्यादा होता है। आप जितनी जल्दी यहां पहुंच जाएं, स्क्वॉड को तैयार करना उतना आसान हो जाता है। यहां लेवल 2 गियर, अच्छे हथियार, अटैचमेंट्स, हीलिंग्स और स्कोप्स मिल सकते हैं। प्लेयर्स लूट के बाद आसपास की बिल्डिंग्स में कैंपिंग कर सकते हैं।
पोचिंकी
अगर आपको क्लोज रेंज फाइट्स में मजा आता है और लूट के साथ खतरा मिलने पर डर नहीं है, तो पोचिंकी आपको जरूर पसंद आएगा। मैप के इस हिस्से में ढेरों छोटे-छोटे घर बने हुए हैं, जिनमें लूट आइटम्स मिल सकते हैं। लूट के बाद ये घर छुपने के लिए अच्छा ठिकाना बन सकते हैं। लूट के लिए एक से दूसरे घर में घूमने के बजाय आप दूसरे प्लेयर्स को किल कर उनकी क्रेट से आइटम्स इकट्ठा कर सकते हैं।