भारत में शुरू हुई सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की प्री-बुकिंग, इसी महीने होगी लॉन्च
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है।
भारत में इस सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। गैलेक्सी S25 सीरीज में गैलेक्सी S25, S25 प्लस और S25 अल्ट्रा मॉडल शामिल होंगे।
यह सीरीज उन्नत वनUI 7 सॉफ्टवेयर और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ बेहतर AI अनुभव दे सकती है। ।
तरीका
कैसे करें प्री-बुकिंग और क्या हैं फायदे?
गैलेक्सी S25 सीरीज की प्री-बुकिंग के लिए 1,999 रुपये का रिफंडेबल भुगतान करना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध है। प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को 5,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे।
सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक विशेष-संस्करण रंग और रैम/स्टोरेज विकल्प चुन सकते हैं। स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद अगर आप खरीदारी नहीं करना चाहते, तो आपका टोकन अमाउंट वापस मिल जाएगा।
फीचर्स
गैलेक्सी S25 सीरीज के अनुमानित फीचर्स
गैलेक्सी S25 सीरीज में डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और उन्नत कैमरा सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स हो सकते हैं।
वनUI 7 में एक सहज और आकर्षक यूजर अनुभव की उम्मीद है। S25 अल्ट्रा में शानदार कैमरा और बैटरी परफॉर्मेंस के साथ कई एडवांस फीचर्स होंगे।
अफवाहों के मुताबिक, गैलेक्सी S25 स्लिम मॉडल भी लॉन्च हो सकता है, जो सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फ्लैगशिप होगा। यह डिवाइस सैमसंग के प्रीमियम पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।